COVID-19: अब नासिक में मार्केट जाने पर जेब होगी और ढीली, एंट्री के लिए लेना पड़ेगा टिकट, ज्यादा देर करने पर भरना होगा 500 का जुर्माना
नासिक सिटी के पुलिस कमिश्नर का बड़ा फैसला (Photo Credits: ANI)

नासिक: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Coronavirus) का संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नासिक में लॉकडाउन लगाया गया. अब नासिक (Nashik) में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन नया पैतरा आजमा रहा है. नासिक सिटी के पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे (Deepak Pandey) ने कहा कि हमने शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए एक अलग तरह का प्रयास शुरू किया है. हम एक घंटे के लिए बाजार में प्रवेश करने के लिए प्रति व्यक्ति 5 रुपए का टिकट जारी कर रहे हैं. ये शहर में लॉकडाउन (Lockdown) लगने से बचाव का प्रयास है. Maharashtra: आठ दिनों बाद नासिक में संपूर्ण लॉकडाउन का लिया जाएगा फैसला: भुजबल

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की मार झेल रहे महाराष्ट्र में मंगलवार को थोड़ी अच्छी खबर मिली. पिछले सात दिनों में पहली बार कोरोना के नए केस 28000 से भी कम आए. महाराष्ट्र में मंगलवार को 27,918 नए केस सामने आए. वहीं, सोमवार को 31,643 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. इसी के साथ महाराष्ट्र में अब तक कुल 27,73,436 संक्रमित सामने आए हैं और 54,422 लोगों की मौत हो चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव के मामलों में हुई 23 फीसदी वृद्धि को लेकर चिंता जताई थी. लेकिन मंगलवार को इसमें भी थोड़ी गिरावट देखने को मिली. सोमवार को महाराष्ट्र में कुल 1,36,848 लोगों के टेस्ट हुए थे. इनमें से 23.1 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जबकि मंगलवार को 1,29,876 लोगों का टेस्टिंग किया गया और पॉजिटिविटी रेट गिर कर 21.5 फीसदी हो गया.

मुंबई की बात करें तो मुंबई में भी लॉकडाउन लगने की बात चल रही हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी लॉकडाउन लगाने के संकेत दे दिए है. मुंबई में सोमवार को 12 लोगों की मौत हुई थी. वहीं मंगलवार को यह संख्या घट कर 10 तक सीमित रही.