नोएडा. कोरोना (Coronavirus Outbreak) से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. देश में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या पांच हजार के करीब पहुंच गई है. कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में देखने को मिला है. जहां कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के पार चली गई है. इसी बीच नोएडा (Noida) से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि नोएडा में कोविड-19 का आज कोई भी ताजा मामला नहीं आया है.
गौतम बुद्ध नगर के डीएम ने कहा है कि नोएडा के सेक्टर 8 में कोरोना का कोई केस नहीं है. लोगों को एहतियात के तौर पर क्वारनटीन किया गया है. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वही गौतम बौद्ध नगर में कोविड-19 के अब तक 58 मामले सामने आये हैं. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस: देश में 24 घंटे में COVID-19 के 508 नए मामले दर्ज, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 4,789 हुई, अब तक 124 लोगों की मौत
ANI का ट्वीट-
No new cases found in Noida Sector 8. Only as a precautionary measure of 'cluster containment' where previous cases have been found, people have been shifted&will be put under observation for welfare of them&their surroundings. Request you to dispel rumours: Gautam Budh Nagar DM pic.twitter.com/CqpcSIQBKv
— ANI UP (@ANINewsUP) April 7, 2020
वही स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 की जांच के लिए अब तक कुल 1 हजार 42 लोगों के नमूनों भेजे गए हैं जिसमें से 58 संक्रमित पाये गए हैं जबकि 787 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, वहीं 203 की रिपोर्ट अभी आई नहीं है.