कोरोना वायरस: देश में 24 घंटे में COVID-19 के 508 नए मामले दर्ज, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 4,789 हुई, अब तक 124 लोगों की मौत
कोरोना वायरस (Image Credit: IANS)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर जहां चीन के बाद इटली, स्पेन, ईरान, अमेरिका में देखा जा रहा है. वहीं इस महामारी का असर पिछले दो हफ्ते से भारत में भी तेजी के साथ देखा जा रहा है. भारत सरकार इस महामारी को रोका जा सके 24 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिनों के लिए लॉकडाउन भी किया है. इसके बाद भी देश में कोविड-19 के मामले बढ़ते ही जा रहे है. हालांकि सरकार की तरफ से लगातार लोगों से अपील की जा रही है. लोग इस मुसीबत की घड़ी में इस बीमारी को लेकर घबराएं नहीं. इस महामारी से सरकार हर संभव लड़ेगी और लोगों की जान बचाएगी. लेकिन यह बीमारी रूकने की बजाय बढ़ते ही जा रही है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में 124 लोगो की मौत के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,789 पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार शाम को इस महामारी को लेकर आंकड़ों को जारी करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 508 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 13 लोगों को इस बीमारी के चलते आज जान भी गंवानी पड़ी हैं. इस तरह देश में इस कोरोना से मरने वालो की संख्या 124 पहुंच गई है. वहीं पीड़ितों की संख्या बढ़कर 4789 हो गई है. जिसमें 4312 मामले पूरी तरफ से सक्रीय है. हालांकि इस महामारी से संक्रमित लोगों में 353 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. यह भी पढ़े: कोरोना संकट के बीच बढ़ सकता है लॉकडाउन, कई राज्यों के अनुरोध पर मोदी सरकार कर रही विचार: रिपोर्ट

कोरोना  से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,789 पहुंची: 

वहीं लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं? इस सवाल पर संयुक्त सचिव ने कहा कि सही वक्त पर सरकार के स्तर पर फैसला लिया जाएगा. फिलहाल इस पर अभी तक किसी भी तरह का फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि आईसीएमआर ने अपने अध्ययन में स्पष्ट किया है कि कोविड-19 का एक मरीज अगर लॉकडाउन और सामाजिक मेलजोल से दूरी का पालन नहीं कर रहा है तो वह 30 दिन में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है. (इनपुट आईएएनएस)