मुंबई पुलिस के 29 वर्षीय जवान ने कोरोना से जीती जंग, पुलिसवालों ने तालियां बजाकर किया स्वागत; देखें वीडियो
कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप देश में रोजाना बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना को लेकर महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है. कोरोना ने आर्थिक राजधानी मुंबई में भी बहुत कोहराम मचाया हुआ है. 30 अप्रैल को मुंबई पुलिस का एक जवान कोरोना से संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद वह जब इलाज के लिए जा रहा था उसका एक वीडियो सामने आया था.
मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी का प्रकोप देश में रोजाना बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना को लेकर महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है. कोरोना ने आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में भी बहुत कोहराम मचाया हुआ है. मायानगरी मुंबई में बड़ी संख्या में कोरोना से संक्रमित पुलिस वाले पाए गए हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिससे पुलिस वालों का हौसला जरूर बढ़ेगा. बताना चाहते है कि 30 अप्रैल को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) का एक जवान कोरोना से संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद वह जब इलाज के लिए जा रहा था उसका एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वह कह रहा था चिंता की कोई बात नहीं है वह कोरोना से लड़कर वापस आएगा.
बता दें कि मुंबई पुलिस के इस जवान ने कोरोना से जंग जीतकर अपना वादा पूरा किया है. मुंबई पुलिस ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है. यह जवान जब अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ तो पुलिस वालों ने तालियां बजाकर इसका हौसला बढ़ाते हुए स्वागत किया है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस के तनाव को कम करने लिए केंद्र से CAPF के 20 कंपनियों की मांग
मुंबई पुलिस का ट्वीट-
वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख आज ही पुलिस वालों में कोरोना के बढ़ते मामलो के चलते केंद्र से सीएपीएफ की 20 कंपनियों की मांग की है. देशमुख ने कहा कि राज्य के पुलिसकर्मी COVID-19 की रोकथाम के लिये दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें आराम की जरूरत है.
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 24 हजार 427 पहुंच गई है. इनमें से 5,125 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. जबकि कोरोना के चलते सूबे में 921 लोगों की मौत हुई है.