मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (COVID-19) का कहर बरकरार है. संक्रमण के मामले पहले से काफी कम जरूर हुए हैं, लेकिन अभी भी नए मामलों की संख्या अधिक है. इस बीच उद्धव सरकार अब तीसरी लहर के खतरे को कम करने की कोशिशों में लगी है. रविवार को राज्य सरकार ने एक बैठक की जिसमें बताया गया कि महाराष्ट्र में 7 जिले चिंता का सबब बने हुए हैं, इन 7 जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इन राज्यों में पुणे, रत्नागिरी, सांगली आदि जिले शामिल हैं. Maharashtra Lockdown: तीसरी लहर के खतरे के बीच फिर लौट सकती हैं पाबंदियां, सरकार कर रही है विचार.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 10 दिनों में इन जिलों में कोरोना मामलों की संख्या में कोई गिरावट नहीं देखी गई है. इसके विपरीत, नए मामलों में मामूली उछाल आया है. इन सात जिलों में पुणे, अहमदनगर, सतारा, सोलापुर, सांगली, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग शामिल हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले कई हफ्तों से सभी जिलों में साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5 प्रतिशत से नीचे रही, लेकिन इस सप्ताह पुणे में यह आंकड़ा 6.58 प्रतिशत और अहमदनगर सहित कुछ जिलों में 5.08 प्रतिशत तक देखा गया.
मुंबई में भी खतरा
मुंबईकरों के लिए भी चिंता बढ़ गई है. क्योंकि मुंबई सबसे अधिक सक्रिय कोरोना मामलों वाले टॉप पांच जिलों में आ गया है. चिंता और इसलिए बढ़ गई है क्योंकि आने वाले कुछ ही दिनों में राज्य में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाना शुरू हो जाएगा. मुंबई समेत महाराष्ट्र में यह त्योहार बेहद ही खास तरीके से मनाया जाता है लेकिन कोरोना के खतरे के बीच त्योहारों को सावधानी से मनाना होगा, नहीं तो स्थिति और खराब हो सकती है.
राज्य में कुल 50,095 सक्रिय मामलों में से 90.61 फीसदी मामले 10 जिलों के हैं, जिनमें से 70 फीसदी से अधिक सिर्फ पांच जिलों से हैं. ये पांच जिले पुणे, ठाणे, सतारा, अहमदनगर और मुंबई हैं.
गणेश उत्सव में बरतें सावधानी
राज्य सरकार ने पुणे, अहमदनगर, सतारा, सोलापुर, सांगली, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर चिंता जताई है. इन जिलों में नए संक्रमणों की वृद्धि दर और साप्ताहिक सकारात्मकता दर बहुत अधिक है. गणेश उत्सव के साथ इन जिलों में मामले और तेजी से बढ़ सकते हैं. जिला प्रशासन को अत्यधिक सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.
बता दें कि रविवार को पुणे में सर्वाधिक 1,728 नये मामले सामने आए. इसके बाद नासिक में 781 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं अहमदनगर जिले में ही COVID-19 के 652 नए मरीज मिले.
महाराष्ट्र में रविवार को COVID-19 के 4,057 नए मामले सामने आए जबकि 67 और मरीजों की मौत हुई. राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 495 नए मामले सामने आए जबकि दो मरीजों की मौत हुई.