कोरोना से लोकपाल सदस्य अजय कुमार त्रिपाठी की मौत, दिल्ली के AIIMS में चल रहा था इलाज
बता दें कि लोकपाल सदस्य अजय कुमार त्रिपाठी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश त्रिपाठी (62) अभी एम्स के जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती थे. जहां पर उनका इलाज चल रहा था.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरे देश में देखा जा रहा है. लेकिन इस महामारी का असर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और गुजरात में देखा जा रहा है. इसके बाद और कही इस महामारी का असर देखा जा रहा है तो वह देश की राजधानी दिल्ली है. दिल्ली में भी प्रतिदिन लोगों के मौत के साथ ही संक्रमित होने को लेकर संख्या बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली से ही खबर है कि लोकपाल सदस्य अजय कुमार त्रिपाठी (Ajay Kumar Tripathi) का कोरोना वायरस से संक्रमित थे. जिनका दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था. शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अस्तपाल में भर्ती करवाने के बाद से ही उनकी तबियत बिगड़ती ही जा रही थी. इस बीच उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था. लेकिन कोविड-19 के वायरस उन्हें इस कदर जकड़ लिए थे. उनके तबियत में सुधार की बजाय बिगड़ते ही जा रहे थे. अस्पताल के डॉक्टरों ने इस महामारी से उन्हें बचाने के हर संभव कोशिश किया. उन्हें बचा नहीं पाए और उन्होंने दम तोड़ दिया. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस से संक्रमित गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बदरुद्दीन शेख का निधन, सदमे में पार्टी
कोरोना से लोकपाल सदस्य अजय कुमार त्रिपाठी की मौत:
खबरों के अनुसार न्यायमूर्ति त्रिपाठी दो अप्रैल से एम्स में भर्ती थे. वह लोकपाल के चार न्यायिक सदस्यों में से एक थे. कोरोनावायरस से संक्रमित उनकी बेटी अभी भी एम्स में भर्ती हैं. सूत्रों के अनुसार, हालत बिगड़ने के बाद न्यायमूर्ति त्रिपाठी पिछले तीन दिनों से वेंटिलेटर पर थे. उन्होंने रात आठ बजे अंतिम सांस ली.
न्यायमूर्ति त्रिपाठी पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, और एम्स में भर्ती किए जाने के बाद से ही वह आईसीयू में थे. बाद में उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां ज्यादातर सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज मुहैया कराया जाता है. लेकिन हाल ही में इसे कोविड-19 समर्पित अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया था.( इनपुट आईएएनएस)