Coronavirus: बेंगलुरु समेत कर्नाटक के कई रेड जोन इलाकों में 14  अप्रैल के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन- मंत्री के सुधाकर
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

बेंगलुरु: कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में लगभग देश के सभी राज्य है. जिन राज्यों में प्रतिदिन इस महामारी की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही संक्रमण के मामले भी बढ़ रहे हैं. ऐसे में हालात  बिगड़ते देखे कुछ राज्य की सरकारें देश में 14 अप्रैल तक लागू लॉकडाउन को बढ़ने के बारे में विचार कर रही हैं. इन्हीं राज्यों में कर्नाटक है. जहां पर कोरोना वायरस के बढ़ाते मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार में राज्य मंत्री के सुधाकर (K Sudhakar)  ने राज्य में लॉकडाउन बढ़ने की बात कही है. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु समेत कर्नाटक के कई रेड जोन (Red Zone) इलाकों में अभी कोविड -19 के मामले पाए जा रहे हैं. इसलिए इन इलाकों में  14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा. वहीं कर्नाटक सीएम बीएस येदियुरप्‍पा ने भी कहा है कि अभी जैसे हालात हैं,  उन्हें नहीं लगता लॉकडाउन खत्म करना पड़ेगा.

राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों को संभालने के लिए  जिम्मेदार कर्नाटक सरकार में मंत्री के सुधाकर को दी गई है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक में कुल 146 एक्टिव संक्रमित मामलों में बेंगलुरु से 45  मैसूर में 35, बीदर 10 और दक्षिण और उत्तर कन्नड़ जिले में 8-8 मामले सामने आए हैं. इन सभी जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया है. इन  इलाकों में 14 तारीख के बाद भी लॉकडाउन रहेगा. मंत्री सुधाकर की माने तो यदि 14 तारीख के बाद लॉकडाउन खत्म कर दिया गया गया. तो एक दूसरे के संपर्क में आने से यह महामारी और बढ़ जायेगी. यह भी पढ़े:कर्नाटक: कोरोना वायरस सर्वे के लिए गई आशा कार्यकर्ताओं के साथ गाली और धमकी देने का आरोप, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

लॉकडाउन को लेकर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कोविड-19 पर केंद्र द्वारा उठाए जाने वाले कदमों व योजनाओं को तय करने के लिए मंत्रियों के एक समूह की बैठक ली.  सिंह ने अपने आवास पर बैठक की अध्यक्षता की.  सूत्रों का कहना है कि बैठक में 14 अप्रैल को लॉकडाउन को समाप्त करने या इसे और आगे बढ़ाने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है. वहीं पीएम  मोदी बुधवार यानी आज विपक्ष के नेताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री कोरोना पर नेताओं से चर्चा करने के साथ कि देश में 14 अप्रैल बाद लॉकडाउन हटाया जाए या फिर आगे इसकी तारीख को बढ़ाया जाए जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने वाले हैं.