मुंबई: कोरोना वायरस (COVID-19) की दूसरी लहर देशभर में अपना प्रकोप दिखा रही है. महाराष्ट्र (Maharashtra) देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. यहां रोजाना 60 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं और प्रतिदिन 700 से 800 मरीजों की मौत हो रही है. ऐसे में कोरोना पर काबू पाने के लिए उद्धव ठाकरे सरकार (Uddhav Thackeray Govt) ने राज्य में 1 मई तक लॉकडाउन (Maharashtra) जैसी पाबंदियां लगा रखी हैं. हालांकि इस बीच कोरोना की रफ्तार में कोई कमी नहीं आ रही है. ऐसे में संभव है कि राज्य में पाबंदियों को कुछ और समय तक बढ़ा दिया जाए. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को इसके संकेत दिए. Maharashtra: कफन में लिपटी यूं ही छोड़ दी गई लाशों का अंतिम संस्कार कर रहे अंजान लोग.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, 30 अप्रैल तक का हमारा जो लॉकडाउन था मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने कहा है कि उसे बढ़ाना चाहिए, ऐसे में लॉकडाउन 15 दिनों तक तो जरूर बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने की राय दी. Home Isolation: क्या आप होम आइसोलेट हो रहे हैं? जानें कैसा हो आइसोलेशन रूम और कैसे करें कोविड पेशेंट का उपचार?
कोरोना का कहर जारी
All members of the Maharastra Cabinet are of the opinion that current COVID19 restrictions should be extended for the next 15 days: Maharashtra Health Minister Rajesh Tope pic.twitter.com/eAAIMfodSx
— ANI (@ANI) April 28, 2021
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में COVID-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने चार अप्रैल को 30 अप्रैल तक वीकेंड लॉकडाउन और कार्यदिवसों में रात को लोगों की आवाजाही रोकने के लिए रात्रि कर्फ्यू लगाया था. संक्रमण के मामलों में बेतहाशा वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार ने निजी कार्यालय, सैलून, सिनेमाघर बंद करने सहित और भी कई पाबंदिया लगाई है.
मौजूदा समय में वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक प्रभावी होता है. राज्य सरकार ने बाद में किराना, सब्जी की दुकानों और डेयरी को महज चार घंटे सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक ही खोलने कर निर्देश दिया.
कोरोना वायरस के 66,358 नए केस
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 66,358 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 895 मरीजों की मौत रिपोर्ट हुई. महाराष्ट्र में कुल मामले बढ़कर 44,10,085 हो गए हैं जबकि वायरस के कारण अभी तक 66,179 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं मुंबई में संक्रमण के 3,999 नए मामले आए और 59 संक्रमितों की मौत हो गई.