
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जिले में कोरोना संक्रमण (COVID-19) हर दिन बढ़ रहा. एनसीआर नोएडा (Noida) में बढ़ता कोरोना प्रशासन के लिए चुनौती बनता दिख रहा है. यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 107 नए मामले सामने आए, चिंता की अधिक बात यह है कि नए मामलों में 33 स्कूली छात्र हैं. जिले में फिलहाल 411 एक्टिव केस हैं. जिले में पिछले 24 घंटे में 32 मरीज ठीक हुए हैं. इससे पहले सोमवार को जिले में 65 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 19 स्कूली छात्र थे. COVID-19: कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी के करीब, NCR में मास्क अनिवार्य.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार सख्त हो गई है.योगी सरकार ने लखनऊ समेत एनसीआर से जुड़े सभी जिलों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत समेत एनसीआर के सभी जिलों और लखनऊ में मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
सरकार ने कहा, 'प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोविड के केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. एनसीआर के जिलों बीते कुछ दिनों से केस बढ़ रहे है�� तस्वीर">BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर