दिल्ली- NCR सहित देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. राजधानी दिल्ली में सोमवार को 501 नए कोरोना केस मिले. कोरोना के मामलों में आई इस तेजी को चौथी लहर (Fourth Wave of COVID-19) का भी संकेत माना जा रहा है. दिल्ली के साथ-साथ NCR में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार ने NCR के अपने शहरों के लिए नियम सख्त कर दिए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. COVID-19: दिल्ली-NCR में फिर डराने लगा कोरोना, बढ़ते संक्रमण के बीच क्या फिर बंद होंगे स्कूल?
इस बीच दिल्ली में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.72 फीसदी हो गया है. राजधानी दिल्ली में रविवार को संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत दर्ज की गई थी. सोमवार को कोरोना संक्रमण के 501 नये मामले सामने आये. इस बीच उत्तर प्रदेश के कोरोना मामलों में भी बड़ा उछाल दिख रहा है. नोएडा, गाजियाबाद और एनसीआर के आसपास के जिलों में कोरोना संक्रमण की दर में इजाफा दर्ज किया जा रहा है.
यूपी-हरियाणा के इन जिलों में मास्क पहनना अनिवार्य
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड संक्रमण में बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य के 7 जिलों में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश पर आदेश जारी किया है कि गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर और लखनऊ में सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य होगा.
हरियाणा (Haryana) सरकार ने भी प्रदेश के उन चार जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. गुरुग्राम में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के आलोक में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि गुरूग्राम के अलावा फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. हरियाणा में सोमवार को 234 नये मामले सामने आये, इनमें से 198 गुरुग्राम से जबकि 21 फरीदाबाद से हैं.