COVID-19 in Delhi: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के 3 जिलों के लिए अलर्ट जारी

पिछले कुछ सप्ताहों में देश भर में COVID मामलों में लगातार वृद्धि हुई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के शहरों में कोरोना के मामले कम होते नहीं दिख रहे हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण में हो रही बढ़ोतरी के बाद तीन जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

कोविड-19 (Photo Credits: ANI)

पिछले कुछ सप्ताहों में देश भर में COVID मामलों में लगातार वृद्धि हुई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के शहरों में कोरोना के मामले कम होते नहीं दिख रहे हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण में हो रही बढ़ोतरी के बाद तीन जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. तीन जिलों में ईस्ट दिल्ली, साउथ दक्षिण और मध्य दिल्ली शामिल है. यहां संक्रमण को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है क्योंकि इन जिलों में साप्ताहिक सकारात्मकता दर में काफी वृद्धि हुई है. COVID-19: मॉस्को में कोविड-19 सबवेरिएंट 'सेंटॉरस' के 5 नए मामले दर्ज.

दिल्ली के तीन जिले ऑरेंज अलर्ट पर

दिल्ली में मंगलवार को 4.35 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ कोरोना के 585 नए मामले सामने आए थे.

देश में कोरोना की स्थिति

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20, 557 नए केस सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 43, 803,619 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी कुल संख्या 145, 654 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 18,517 लोग ठीक हुए हैं. डेली पोजिटिविटी रेट 4.13 फीसदी है जबकि वीकली पोजिटिविटी रेट 4.64 फीसदी है. रिकवरी रेट 98.47 फीसदी है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 525, 825 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 26,04,797 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 2,00,61,24,684 वैक्सीनेशन हुआ है.

Share Now

\