कोरोना का कहर: दुनियाभर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 280,000 के पार पहुंची

कोरोनो वायरस महामारी के कारण दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 280,000 के पार पहुंच गई है,

कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits: IANS)

वाशिंगटन: कोरोनो वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 280,000 के पार पहुंच गई है, जबकि कोरोना के कुल मामले बढ़कर 41 लाख से अधिक हो गए हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में कहा कि सोमवार सुबह तक दुनियाभर में मरने वालों का आंकड़ा 2,82,719 दर्ज हुआ था. दुनिया में सबसे ज्यादा 79,528 मौतें अमेरिका में हुई है जबकि ब्रिटेन में 31,930 मौतें हुई हैं.

सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि कोरोना के कारण 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश इटली (30,560), स्पेन (26,621), फ्रांस (26,383) और ब्राजील (11,123) हैं. इस बीच, दुनिया में कोरोनोवायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,102,849 हो गई है. यह भी पढ़े: COVID-19: तुर्की में 1,35,569 और ईरान में 1,04,691 मामले आए सामनें, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अमेरिका की हालत गंभीर

अमेरिका अभी भी दुनिया में कोरोना के सबसे अधिक मामलों वाला देश है, जहां 1,329,791 मामले सामने आए हैं. 100,000 से ज्यादा मामलों वाले अन्य देश स्पेन (224,350), ब्रिटेन (220,449), इटली (219,070), रूस (209,688), फ्रांस (177,094), जर्मनी (171,879), ब्राजील (162,699), तुर्की (138,657) और ईरान (107,603) हैं।

Share Now

\