नई दिल्ली: देश में तेजी के साथ बढ़ते कोरोना वायरस महामारी सरकार के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. सरकार परेशान है कि इस महामारी को कैसे रोजा जाए. क्योंकि हर दिन चार से पांच हजार लोगों इस महामारी से संक्रमित हो रहे हैं. इस बीच सरकार के लिए राहत की बात है कि देश में भले ही लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से संक्रमित हो रहे है. लेकिन इस महामारी से बड़ी संख्या में लोग ठीक भी हो रहे हैं. स्वास्थ विभाग (Health Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 2,350 मरीज ठीक हुए है.
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 2,350 मरीजों के ठीक होने के बाद देश में इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 39,174 हो गई है. जो कोविड19 से ठीक होने वालों की रिकवरी रेट बढ़कर 38.73% पहुंच गई है. वहीं सोमवार को भारत सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 2,715 मरीज ठीक हुए थे. जो सोमवार को इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या जो 38.29% थी वहीं मंगलवार को बढ़कर 38.73% हो गई है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटे में 55 और पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, अबतक कुल 1,328 संक्रमित
कोरोना से पिछले 24 घंटे में 2,350 मरीज ठीक हुए:
During the last 24 hours, a total of 2,350 #COVID19 patients have been cured. Thus, so far, a total of 39,174 patients have been cured of COVID-19. This means a recovery rate of 38.73% amongst COVID-19 patients. The recovery rate is improving continuously: Ministry of Health pic.twitter.com/6chjPsLOaj
— ANI (@ANI) May 19, 2020
सोमवार को देश में कोरोना वायरस से 96 हजार लोग संक्रमित पाए गए थे. वहीं यह आंकड़ा मंगलवार को बढ़कर एक लाख के पार पहुंच गया है, जबकि देश में 3 हजार से अधिक लोगों की कोविड-19 संक्रमण के चलते मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा, "देश भर में कुल 1 लाख 1 हजार 137 लोग कोरोनावायरस संक्रमण से संक्रमित हुए है, जबकि महामारी के चलते 3 हजार 163 लोगों की मौत हुई है.