महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटे में 55 और पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, अबतक कुल 1,328 संक्रमित
राज्य में पिछले 24 घंटे में 55 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही संक्रमित पुलिसकर्मियों का कुल आंकड़ा 1,328 हो गया है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना महामारी (Covid-19) के खिलाफ जंग में लगे फ्रंट लाइन वॉरियर्स भी तेजी से इसके शिकार रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 55 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही संक्रमित पुलिसकर्मियों का कुल आंकड़ा 1,328 हो गया है. भारत में कोरोनो वायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. देश में COVID-19 मामलों की कुल संख्या मंगलवार को 1 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है, वहीं महाराष्ट्र में अब तक सबसे अधिक 35 हजार से ज्यादा COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं.
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 2033 नए मरीजों के मिलने के साथ ही राज्य में COVID-19 के कुल मामलों की संख्या 35 हजार को पार कर गई है. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 2033 नए केस मिलने के साथ कुल मामलों की संख्या 35,058 पहुंच गई है. वहीं, सोमवार को 51 लोगों की मौत के साथ राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1249 पहुंच गई है. अपने राज्य में कोरोना की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें.
55 और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए-
महाराष्ट्र में सोमवार को मिले 2,033 नए मरीजों में से 1,185 अकेले मुंबई से हैं. बीएमसी ने बताया, मुंबई में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ अकेले मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 21,152 पहुंच गई है, जबकि अब तक कुल 757 लोगों की जान जा चुकी है.
इससे पहले मुंबई पुलिस ने सूचित किया कि CISF और CRPF की कुल पांच कंपनियां मुंबई में 1,3,5,6 और 9 क्षेत्रों में तैनात रहेंगी. राज्य ने पिछले हफ्ते CAPF की 20 कंपनियों से पुलिस कर्मियों को कुछ आराम देने की मांग की थी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय बलों से पुलिसकर्मियों को राहत देने की मांग की थी.