COVID-19: दिल्ली में बढ़ते कोविड मामलों के बीच विशेषज्ञों ने कहा, मास्क लगातार लगाएं

दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा कि मास्क का लगातार और उचित उपयोग, सैनिटाइजेशन, हाथ धोना और यथासंभव सोशल डिस्टेंसिंग ही कोविड संक्रमण को रोकने का तरीका है.

(Photo Credit : Pixabay)

नई दिल्ली, 17 अप्रैल : दिल्ली में कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा कि मास्क का लगातार और उचित उपयोग, सैनिटाइजेशन, हाथ धोना और यथासंभव सोशल डिस्टेंसिंग ही कोविड संक्रमण को रोकने का तरीका है. हालांकि, डॉक्टरों ने यह भी कहा कि कोविड के मामलों में अचानक वृद्धि घबराने की स्थिति नहीं है.

चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षक ममता जाजू ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "हमने अभी तक अस्पताल में किसी भी बच्चे को कोविड के लक्षणों के साथ भर्ती होते नहीं देखा है." हालांकि, उन्होंने कहा : "जैसा कि शहर में मामले फिर से बढ़ रहे हैं, हमें और अधिक सतर्क रहने और उचित कोविड उचित व्यवहार का पालन करने की आवश्यकता है." यह भी पढ़ें : COVID-19: भारत ने कोविड मृत्यु दर के आकलन के लिए डब्ल्यूएचओ की पद्धति पर सवाल उठाए

उन्होंने आईएएनएस से कहा, "संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भीड़-भाड़ वाली जगह पर मास्क पहनना जारी रखना चाहिए."उन्होंने कहा कि हाथों की स्वच्छता, स्वच्छता और मास्क पहनने जैसे कोविड उपयुक्त व्यवहार बच्चों और वयस्कों दोनों के लिए होने चाहिए.

Share Now

\