COVID-19: पुणे में कोरोना वायरस से 4 और लोगों की मौत, जिले में संक्रमण से अब तक 38 लोगों की गई जान
पुणे में कोरोना वायरस (COVID-19) से 4 और लोगों की मौत हो गई है. इन सभी को COVID-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था. पुणे स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुणे में अब तक वायरस से कुल 38 लोगों की मौत हो चुकी है.
पुणे में कोरोना वायरस (COVID-19) से 4 और लोगों की मौत हो गई है. इन सभी को COVID-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था. पुणे स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुणे में अब तक वायरस से कुल 38 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग से मिली ताजा जानकारी के अनुसार मंगलवार को 121 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,455 तक पहुंच गयी है. नागपुर में सात नये कोरोना मरीजों के मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं मुंबई के धारावी इलाके में छह और नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है और कोरोना से इसी इलाके के दो लोगों की मौत की खबर भी है. जिसके बाद धारावी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 55 तक पहुंच गई है.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए मुंबई के कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, यहां लोगों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है. वहीं, पूरे देश की बात करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण अभी तक 160 लोगों की मौत हुई है. यह भी पढ़ें- कोरोना का कहर महाराष्ट्र में जारी: मुंबई के धारावी में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 55 हुई, सात की मौत.
पुणे में आज 4 की मौत-
इसके बावजूद कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखने को नहीं मिल रही है. महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते मामलों को देखें तो मुंबई कोरोना वायरस का केंद्र बनता जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार की मुश्किल और भी ज्यादा इसलिए बढ़ गई है क्योंकि कोरोना का संक्रमण यहां की झुग्गियों में फैलना शुरू हो गया है. एशिया की सबसे बड़े स्लम कहे जाने वाले धारावी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.