मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी का कोहराम भारत में जारी है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. कोरोना के ताजा हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज के देश के नाम संबोधन में लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाने का ऐलान किया है जो 3 मई तक चलेगा. कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखने को मिला है. जहां सबसे अधिक 2,334 मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से 217 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं और 160 लोगों की मौत कोविड-19 की चपेट में आने से हुई है.
बता दें कि धारावी से आज कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं. जबकि दो लोगों के मौत ही पुष्टि हुई है. इसके साथ ही इलाके में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 55 हो गई है. साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 7 पहुंच गया है. राज्य में कोरोना के चलते सीएम उद्धव ठाकरे ने पहले ही लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढा दिया है. साथ ही कई जगहों को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. यह भी पढ़े-COVID-19: देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 हजार के पार, बीते 24 घंटों में 1211 नए केस सामने आए
ANI का ट्वीट-
6 more #COVID19 positive cases & 2 more deaths related to the virus reported in Dharavi area of Mumbai. Total positive cases in the area now at 55 & related deaths at 7: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra pic.twitter.com/qbzCWlYorG
— ANI (@ANI) April 14, 2020
ज्ञात हो कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से आज सुबह जारी हुए आंकड़ों की मानें तो भारत में कोविड-19 के 10,363 मामले सामने आए हैं. साथ ही 1,035 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं जिन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.जबकि कोविड-19 की चपेट में आने से 339 लोगों की मौत हुई है. देश में मौजूदा समय में 8,988 सक्रिय केस हैं. बात अगर पिछले 24 घंटों की करें तो उसमे कोरोना के 1,211 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई है.