UP में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी, 24 घंटों में 249 संक्रमितों की मौत, 26 हजार से ज्यादा ने दी मात
उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इस कारण पिछले 24 घंटों में राज्य में 249 मौतें हो गईं. हलांकि पिछले दिनों से सोमवार को कुछ केसों में गिरावट दर्ज हुई है.
लखनऊ, 27 अप्रैल : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इस कारण पिछले 24 घंटों में राज्य में 249 मौतें हो गईं. हलांकि पिछले दिनों से सोमवार को कुछ केसों में गिरावट दर्ज हुई है. बीते 24 घंटे में 33574 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 26719 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं. पूरे प्रदेश में सर्वाधिक संक्रमित लखनऊ (Lucknow) में मिल रहे हैं. सोमवार को यहां 4566 नए संक्रमित मिले. इस संक्रमण से अब तक 11414 लोगों ने दम तोड़ दिया है. अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते एक दिन में 186346 नमूनों की कोरोना जांच की गई. अब तक कुल 39957293 जांचें हो चुकी हैं. इसी तरह टीकाकरण का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. अब तक 9783416 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज, 2000464 को दूसरी डोज दी चुकी है. कुल 11783880 टीके लगाए जा चुके हैं. अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1120176 हो गई है.
प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या तीन लाख चार हजार 199 है. बीते 24 घंटे में 33574 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 26719 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं. पूरे प्रदेश में सर्वाधिक संक्रमित लखनऊ में मिल रहे हैं. सोमवार को यहां 4566 नए संक्रमित मिले. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 249 लोगों ने दम तोड़ा है जबकि अन्य गंभीर लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. प्रदेश के तीन लाख चार हजार 199 एक्टिव केस में से दो लाख 49 हजार 406 लोग होम आइसोलेशन में हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानाकारी के अनुसार लखनऊ में 4566, प्रयागराज में 1113, कानपुर नगर में 2040, वाराणसी में 1838, मेरठ में 1290, गोरखपुर में 1539, गौतम बुद्धनगर 655, गाजियाबाद 370, बरेली 919, झांसी 1024, मुरादाबाद 1020, आगरा 556, मुजफ्फरनगर 936, सहारनपुर 501, बलिया में 519, लखीमपुर खीरी 562, जौनपुर 432, गाजीपुर 566, शाहजहांपुर 940, चंदौली 581, सुल्तानपुर 540, उन्नाव में 721 मरीज मिले हैं. अन्य जिलों में 300 से कम मरीज पाए गए हैं. सबसे कम 27 मरीज अंबेडकरनगर में मिले हैं. यह भी पढ़ें : COVID-19: देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,23,144 नए मामले
प्रदेश भर में 33574 नए संक्रमित पिछले चैबीस घंटे में पाए गए. बेशक, यह संख्या भी बहुत ज्यादा है, लेकिन सुकून की बात यह है कि शनिवार को तो जैसे कोरोना बम फूटा था. सूबे में 38055 नए संक्रमित पाए गए थे. उसकी तुलना में रविवार की रिपोर्ट में यह आंकड़ा कुछ कम यानी 35614 हुआ और सोमवार को कुछ और कम हो गया. प्रदेश में अब तक 11414 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को 249 लोगों की मौत हुई. इसमें लखनऊ में 21, प्रयागराज में 11, कानपुर नगर में 28, वाराणसी में 19, मेरठ में 11, गौतमबुद्ध नगर में 15, गोरखपुर में सात, गाजियाबाद में दो, बरेली में तीन, झांसी में पांच, मुरादाबाद में एक, आगरा
में तीन, मुजफ्फरनगर में आठ, लखीमपुर खीरी में तीन, बलिया में चार, जौनपुर में दो, बाराबंकी में दो, रायबरेली में चार, मथुरा में चार, शाहजहांपुर में तीन, चंदौली में एक, देवरिया में दो, इटावा में पांच, हरदोई में एक, प्रतापगढ़ में एक, उन्नाव में दो, गोंडा में आठ, सीतापुर में तीन, बस्ती में तीन, कुशीनगर में एक, फरु खाबाद में एक, बांदा में 11, बदायूं में चार, औरैया में तीन, जालौन में छह और अमेठी में एक व्यक्ति की मौत हुई है.