नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) अपने विवादित और अभद्र टिप्पणी को लेकर वे सुर्खियों में रहते है. वे अपने इसी विवादित और अभद्र टिप्पणी को लेकर फंस गए है. उन्होंने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए उनकी तुलना शिवलिंग पर बैठा बिच्छू से किया था. जिसके बाद उनके इस बयान को लेकर बीजेपी की तरह से दिल्ली के रोज एवेन्यू कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज करवाया गया था. जिस मामले की कोर्ट में सुनवाई होने के बाद कोर्ट ने शशि थरूर को 7 जून से पहले कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.
दरअसल उनके इस बयान को लेकर बीजेपी के नेता राजीव बब्बर ने कोर्ट में शशि थरूर के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज करवाया था. राजीव बब्बर ने कोर्ट से गुहार लगाई थी कि थरूर ने पीएम मोदी के साथ ही धार्मिक भावनाओं को उन्होंने ठेस पहुंचाया है. इसलिए कोर्ट उनके खिलाफ कार्रवाई करे. जो दिल्ली की रोज एवेन्यू कोर्ट मामले की सुनवाई करने के बाद उन्हें समन जारी करते हुए 7 जून तक कोर्ट में हाजिर होने को कहा है. यह भी पढ़े: शशि थरूर की बढ़ी मुश्किलें, PM मोदी को ‘शिवलिंग पर बैठा बिच्छू’ बताने को लेकर मानहानि का मामला दर्ज
Delhi's Rouse Avenue Court issues summon against Congress's Shashi Tharoor as an accused over his 'scorpion' remark on the PM Narendra Modi. Court asks Shashi Tharoor to appear before it on 7th June. pic.twitter.com/SE2jBfUmjr
— ANI (@ANI) April 27, 2019
पीएम मोदी के खिलाफ थरूर ने क्या कहा था
बता दें कि बेंगलुरु में लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया था. जिस आयोजन में शशि थरूर शामिल होने के लिए गए हुए थे. जहां पर उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा था कि कि मोदी आरएसएस के शिवलिंग पर बैठे एक बिच्छू की तरह हैं. उन्हें न हाथ से हटाया जा सकता है, न ही चप्पल से मारा जा सकता है. शशि थरूर के जिस बयान का काफी विरोध होने के बाद उनके खिलाफ बीजेपी नेता राजीव बब्बर कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज करवाया.