पिस्तौल लहराने वाले BSP नेता के बेटे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
दिल्ली के पांच सितारा होटल में हथियार लहराने वाले बीएसपी के पूर्व सांसद के बेटे के खिलाफ बुधवार को गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. आरोपी आशीष पांडेय लखनऊ का रहने वाला है और बीएसपी के पूर्व सांसद राकेश पांडेय का बेटा है. उसका भाई ऋतेश पांडेय उत्तरप्रदेश से वर्तमान में विधायक है.
नई दिल्ली: दिल्ली के पांच सितारा होटल में हथियार लहराने वाले बीएसपी के पूर्व सांसद के बेटे के खिलाफ बुधवार को गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. आरोपी आशीष पांडेय लखनऊ का रहने वाला है और बीएसपी के पूर्व सांसद राकेश पांडेय का बेटा है. उसका भाई ऋतेश पांडेय उत्तरप्रदेश से वर्तमान में विधायक है.
राजधानी में हयात होटल के बाहर हथियार लहराने के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस ने कल कहा कहा कि उन्होंने आशीष पर दबिश देने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस से भी संपर्क किया है.
पुलिस ने बताया कि आर के पुरम के हयात रिजेंसी होटल के सहायक सुरक्षा प्रबंधक ने सोमवार को पुलिस में इस घटना को लेकर एक शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद केस दर्ज किया गया. घटना की जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की एक टीम मंगलवार को लखनऊ पहुंची.
इस बीच बीएसपी ने खुद को विवाद से अलग बताया है. पार्टी नेता सुधीन्द्र भदौरिया ने कहा, ‘‘आशीष पांडेय न तो बीएसपी का नेता है न ही सदस्य. कानून-व्यवस्था की पूरी प्रणाली मौजूद है और कानून तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.’’
पीड़ित ने एक समाचार चैनल को बताया, ‘‘पिस्तौल लिए एक व्यक्ति ने मुझे अपशब्द कहे और धमकी देकर चला गया. मैं भयभीत हो गया और डर गया. होटल के कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद थे. उन्होंने हस्तक्षेप का प्रयास किया लेकिन ऐसा नहीं कर पाए क्योंकि वे भी डर गये थे.’’
होटल के सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि होटल के नाईटक्लब में आरोपी और पीड़ित पार्टी कर रहे थे और शौचालय के इस्तेमाल को लेकर उनमें बहस हो गई. वे शौचालय से बाहर निकले और उनमें बहस जारी रही जिसके बाद पांडेय ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार से पिस्तौल निकाल कर दूसरे पक्ष को धमकाया. संदेह है कि घटना में संलिप्त दोनों पक्ष शराब के नशे में थे.