Delhi Excise Policy Case: कोर्ट ने CM केजरीवाल को दिया बड़ा झटका, 17 फरवरी तक ED के सामने पेश होने का आदेश

दिल्ली शराब नीति घोटाला: दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की शिकायत पर संज्ञान लिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी, 2024 तक पेश होने के लिए समन जारी किया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से इस फैसले पर पहली प्रतिक्रिया आई है. आप ने कहा कि हम अदालत के आदेश का अध्ययन कर रहे हैं और कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे. हम अदालत को सूचित करेंगे कि प्रवर्तन निदेशालय के सभी समन कैसे अवैध थे.

दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी के 5 समन के बावजूद दिल्ली सीएम केजरीवाल के पेश न होने के खिलाफ ईडी द्वारा कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. केजरीवाल को पिछली साल 2 नवंबर और 21 दिसंबर को और इस साल 3 जनवरी, 18 जनवरी और 2 फरवरी को समन भेजा था. ईडी की शिकायत में आईसीपी की धारा 174 लगाई थी कि केजरीवाल पब्लिक सर्वेंट होते हुए सरकारी आदेश की अवहेलना कर रहे हैं.

शराब नीति घोटाला मामले में ईडी दिल्ली के सीएम केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है. ईडी का तर्क है कि वह केस में केजरीवाल का बयान दर्ज करना चाहती है. इसको लेकर केजरीवाल को पांच बार समन जारी किया जा चुका है. हालांकि केजरीवाल ने इन समन को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया और ईडी के सामने पेश नहीं हुए.