चेन्नई: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के. सिवन (ISRO Chairman Dr K Sivan) ने रविवार को बताया कि आज शाम 6.43 बजे से चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) लांच करने की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. इस उल्टी गिनती के दौरान रॉकेट और अंतरिक्ष यान प्रणाली की जांच की जाएगी और रॉकेट के इंजन को शक्ति प्रदान करने के लिए ईंधन भरा जाएगा.
चंद्रयान-2 लांच होने जा रहा है इसको लेकर इसरो की तरफ से एक ट्विट भी किया गया है. लिखा गया है कि इसरो ने लॉन्च से जुड़ा रिहर्सल पूरा कर लिया है और सब कुछ सामान्य है. यह भी पढ़े: अक्षय कुमार ने चंद्रयान-2 मिशन की अगुवा महिला वैज्ञानिकों को दी बधाई, ट्वीट कर कही यह बात
Launch rehearsal of #GSLVMkIII-M1 / #Chandrayaan2 mission completed, performance normal#ISRO
— ISRO (@isro) July 20, 2019
बता दें कि इसस पहले चंद्रयान-2 को लेकर जीएसएलवी-एमके-3 रॉकेट 15 जुलाई को ही तड़के 2.51 बजे उड़ान भरने वाला था, मगर तकनीकी खराबी के कारण रॉकेट के प्रस्थान करने से एक घंटा पहले उड़ान स्थगित कर दी गई.