महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद राजस्थान सरकार भी राज्य के पत्रकारों का कराएगी कोरोना का टेस्ट: स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा
स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (Photo Credits ANI)

जयपुर: मुंबई में पत्रकारों (Journalists) के कोरोना टेस्ट किए जाने के बाद करीब 53 पत्रकार कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद सभी को एक होटल में क्वारंटाइन किया गया है. जहां पर सभी का स्वास्थ विभाग की तरफ से इलाज किया जा रहा है. वहीं मुंबई में बड़े पैमाने पर पत्रकारों को कोरोना से पॉजिटिव पाए जान के बाद दिल्ली में भी आज मीडिया कर्मियों का मुफ्त में दिल्ली सरकार की तरफ से कोरोना का टेस्ट किया जा रहा है. ताकि यदि कोई कोविड-19 से पॉजिटिव पाया जाता है तो उसका सही समय पर इलाजा किया जा सके. दिल्ली और मुंबई के पत्रकारों के कोरोना टेस्ट के बाद राजस्थान सरकार ने भी राज्य के पत्रकारों के मुफ्त में कोविड-19 का टेस्ट करवाने को लेकर फैसला लिया है.

राजस्थान में पत्रकारों के कोरोना टेस्ट करवाने के बारे में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma) ने मीडिया के बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र और दिल्ली में पत्रकारों के कोविड-19 का टेस्ट किया गया. जो उनकी भी सरकार राज्य के पत्रकरों के कोरोना वायरस के टेस्ट कराने के बारे में फैसला लिया है. क्योंकि वे लगातार न्यूज कवर करने के लिए उनका प्रतिदन बाहर आना जाना रहता है. यह भी पढ़े: मुंबई में 53 मीडियाकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित, अधिकतर में नहीं थे लक्षण

इस बीच मीडियाकर्मियों के कोविड-19 से संक्रमित होने के मामलों को देखते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बुधवार को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए एक परामर्श जारी किया है.  जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी घटनाओं को कवर करने वाले मीडियाकर्मियों को एहतियात बरतने को कहा गया है.

बता दें कि पिछले हफ्ते मुंबई में करीब 171 पत्रकरों का कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया. जिस टेस्ट में 53 पत्रकार कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया. पाए गए. जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार इन सभी पत्रकरों को मुंबई के गोरेगांव के एक होटल में सभी क्वारंटाइन  न किया है. तो वहीं मंगलवार को चेन्नई में एक चैनल के 25 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव निकले.