मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले पूरे देश में हवा की रफ्तार के साथ बढ़ रहा है. हालांकि भारत सरकार इस महामारी को रोकने को लेकर हर संभव कोशिश कर रही है. लेकिन यह बीमारी तेजी के साथ लोगों को अपनी चपेट में लेते जा रही है. इस महामारी का सबसे ज्यादा कोई राज्य शिकार हो रहा है तो वह महाराष्ट्र है. इस प्रदेश से ही खबर है कि मुंबई से सटे नालासोपारा (Nalasopara) में एक 38 वर्षीय गर्भवती (Pregnant Woman) जो कोरोना वायरस से पॉजिटिव थी. उसका निधन हो गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के अनुसार कोरोना वायरस से पॉजिटिव महिला नालासोपारा में रहती थी और वह गर्भवती थी. जांच में उसे कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उसका इलाज नायर हाउस में चल रहा था. लेकिन इलाज के दौरान उसका निधन हो गया. महिला के निधन को लेकर वसई-विरार शहर नगर निगम की तरफ से भी पुष्टि की गई है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में कोरोना की सबसे ज्यादा मार, 47 नए मामलों के साथ राज्य में 537 हुई मरीजों की संख्या
A 38-year-old pregnant woman from Nalasopara who tested positive for #COVID19, passed away today at Nair House: Vasai-Virar City Municipal Corporation, Maharashtra
— ANI (@ANI) April 6, 2020
इस महामारी से अब तक महाराष्ट्र में करीब 690 लोग संक्रमित है. वहीं मरने वाले लोगों का आंकड़ा 45 पार कर गया है. तो पूरे देश में इस महामारी से अब तक 111 लोगों की मौत के बाद संक्रमित लोगों का आंकड़ा 4281 पहुंच चुका है. हालांकि 319 लोग ठीक भी हुए हैं. जिन्हें अपने घरों के लिए जाने को लेकर छुट्टी दे दी गई है.