कोरोना से जंग: लॉकडाउन में भी तमिलनाडु के होलसेल मार्केट में भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर लोग खरीदारी में जुटे
लॉकडाउन का उल्लंघन (Photo Credits: ANI)

चेन्नई: भारत में कोरोना वायरस का कहर (Coronavirus Outbreak) थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि इसकी रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से तमाम कोशिशें जारी हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई (Fight Against Coronavirus) के मद्देनजर भारत में लॉकडाउन (Lockdown 2) का दूसरा चरण जारी है और आज लॉकडाउन पार्ट टू का छठां दिन है. बावजूद इसके देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के उल्लंघन का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की तमाम अपीलों के बावजूद लोग लगातार उसकी धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. देश के कई क्षेत्रों से लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन (Lockdown Violation) करने की कई खबरें सामने आ रही हैं.

इस बीच दक्षिण भारत के तमिलनाडु (Tamil Nadu) से भी लॉकडाउन के उल्लंघन की ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं, जो ये बताने के लिए काफी है कि लोग लॉकडाउन का पालन और कोरोना को हराने के इस जंग के प्रति कितने गंभीर हैं. लॉकडाउन के बीच तमिलनाडु के चेन्नई (Chennai) में कोयम्बेडु होलसेल मार्केट आम दिनों की तरह ही गुलजार नजर आ रहा है. यहां लॉकडाउन के बावजूद लोग भीड़ लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर आम दिनों की तरह खरीदारी करते दिखाई दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: लॉकडाउन का उल्लंघन: गुजरात के नवसारी में 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, मंदिर में शादी समारोह के लिए इकट्ठा हुए थे सब

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने लॉकडाउन के दूसरे चरण की घोषणा करते हुए देशवासियों से यह कहा था कि 20 अप्रैल से लॉकडाउन में ढील दी जाएगी. इसके मद्देनजर आज (20 अप्रैल) से देश के कई क्षेत्रों में लॉकडाउन में ढील दी गई है. इसके लिए बकायदा रविवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से गाइडलाइन भी जारी किए गए. इस गाइडलाइन के अनुसार, कोरोना कंटेनमेंट जोन के बाहर के हिस्सों में आर्थिक गतिविधियों को एहतियात के साथ शुरू करने की अनुमति दी गई है.