कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को रोकने के लिए राज्य और केंद्र सरकार लगातार एहतियाती कदम उठा रही है. देश में लॉकडाउन होने के बाद कई लोग अलग-अलग राज्यों में फंस गए हैं. जिसके कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उन्हें दिक्कत न और जरूरत की चीजें उपलब्ध होते रहे. इसके लिए सरकार कई महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है. इसी कड़ी में लॉकडाउन होने से देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे पश्चिम बंगाल के लोगों के संबंध में पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने 18 मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्रियों से अपील की है कि उन्हें जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएं. पश्चिम बंगाल में 66 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के रोगियों की संख्या दस हो गई है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्थिति से निपटने के लिए केंद्र से 1,500 करोड़ रुपये का पैकेज मांगा है. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण अब तक पूरे भारत में लगभग 17 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 600 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य महाराष्ट्र और केरल है. वित्तममंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोनावायरस से मुकाबला करने के लिए 1,70,000 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है.
ANI का ट्वीट:-
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has written to 18 Chief Ministers in connection with the people from West Bengal that are stuck in various parts of the country, amid the lockdown. In the letter, she has appealed to the CMs to provide basic amenities to them. pic.twitter.com/lZMfAP5VuH
— ANI (@ANI) March 26, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 629 हैं. इसके साथ ही 13 डेथ रिपोर्ट हुई हैं. पिछले 24 घंटे में 43 नए केस आए हैं और 4 नई डेथ रिपोर्ट हुई है. फिलहाल देश के भीतर लॉकडाउन लगा हुआ है और लोगों से सरकार अपील कर रही है कि जो जिस स्थान पर हैं वहीं रुके.