Coronavirus: उत्तर प्रदेश में थम नहीं रहा COVID-19 का कहर, पिछले 24 घंटें में 1403 नए मरीजों की हुई पुष्टि

देश में कोरोना वायरस के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. बात करें उत्तर प्रदेश की तो पिछले 24 घंटें में 1 हजार 4 सौ 3 और कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 11 हजार 4 सौ 90 हो गई.

यूपी के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. बात करें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की तो पिछले 24 घंटें में 1 हजार 4 सौ 3 और कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 11 हजार 4 सौ 90 हो गई. प्रदेश में इस जानलेवा महामारी के चपेट में आने से अबतक 9 सौ 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 22 हजार 6 सौ 89 मरीज ठीक हुए हैं.

देश में इस महामारी का सबसे ज्यादा असर कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. महाराष्ट्र में अबतक इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 9 हजार 8 सौ 93 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 95 हजार 9 सौ 43 मरीज सक्रिय हैं. महाराष्ट्र के अलावा कोरोना वायरस के चपेट में आने से अबतक सर्वाधिक मौत दिल्ली में 3 हजार 3 सौ और तमिलनाडु में 1 हजार 8 सौ 29 लोगों की हुई है.

यह भी पढ़ें- Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के शामली और मुजफ्फरनगर में अगले दो घंटे में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं बात करें देश के बारे में तो आज कोरोना वायरस संक्रमण के 27 हजार 1 सौ 14 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में 5 सौ 19 संक्रमितों ने दम तोड़ा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वर्तमान में देश में कोरोना महामारी के कुल 8 लाख 20 हजार 9 सौ 16 मरीज हो गए है और 22 हजार 1 सौ 23 मरीजों की मौत हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2 लाख 83 हजार 4 सौ 7 है, वहीं अब तक ठीक होने के बाद 5 लाख 15 हजार 3 सौ 85 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है. कोविड-19 रोगियों की यह रिकवरी दर, आज बढ़कर 62.78% तक पहुंच चुकी है. शुक्रवार को मरीजों की ठीक होने की दर 62.42 फीसदी थी.

Share Now

\