नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इस वायरस की चपेट में आने से अबतक 3 हजार 7 सौ 20 लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस का सबसे ज्यादा असर कहीं देखा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. वहीं बात करें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बारे में तो यहां इस जानलेवा वायरस से अबतक 1 सौ 52 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बीते शुक्रवार को 8 हजार 1 सौ 12 सैंपल की टेस्टिंग की गई. कल टेस्टिंग के लिए 836 पूल लगाए गए, जिसमें 143 पूल पॉजिटिव पाए गए.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 2 करोड़ लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड किया है बात करें प्रदेश के बारे में तो यहां कोरोना वायरस के अबतक 5 हजार 7 सौ 35 मामले सामने आ चूके हैं. वहीं इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 1 सौ 52 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 3 हजार 2 सौ 38 लोग पूरी तरह से ठीक हो चूके हैं.
कल टेस्टिंग के लिए 836 पूल लगाए गए जिसमें से 143 पूल पॉजिटिव पाए गए, प्रदेश में लगभग 2 करोड़ लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड किया है :उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित https://t.co/xD060PTlzw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2020
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 85 प्रतिशत औद्योगिक इकाइयों में काम शुरू, शेष में जल्द शुरू होगा उत्पादन
वहीं बात करें पुरे देश के बारे में तो कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या सवा लाख (1.25 लाख) को पार कर गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के मुताबिक देश में संक्रमितों का आंकड़ा 1,25,101 है और मृतकों की संख्या 3,720 हो गई है. देश में फिलहाल 69,597 एक्टिव केस हैं, वहीं 51,783 लोग ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटे में कोरोना के 6,654 नए केस सामने आए हैं और 137 लोगों की मौत हुई है.