Coronavirus Updates: भारत में कोरोना वायरस महामारी Coronavirus Pandemic In India) के संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. आलम तो यह है कि रोकथाम के तमाम प्रयासों के बावजूद देश में कोरोना संक्रमितों (Corona Positives) की तादात में बेहिसाब बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है. इस महामारी पर नियंत्रण पाने में कामयाब कब मिलेगी इसके बारे में कुछ भी कहना बेहद मुश्किल है, लेकिन इस महामारी (COVID-19 Pandemic) के प्रसार को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी है. रविवार को भी कोरोना संक्रमितों में भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health And Family Welfare) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के 48 हजार से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 700 से ज्यादा लोगों ने पिछले 24 घंटों में दम तोड़ दिया है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल
महज 24 घंटों में कोविड-19 (COVID-19) के 48,661 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 705 लोगों की मौत हुई है. ताजा आंकड़े जारी होने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,85,522 हो गई है, जिनमें 4,67,882 केस अब भी एक्टिव हैं और अब तक 32,063 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि यहां राहत भरी खबर यह भी है कि इलाज के जरिए अब तक 8,85,577 मरीज ठीक भी हुए हैं. बता दें कि शनिवार को देश में कोरोना वायरस के 48,916 नए मामले सामने आए, जबकि 757 लोगों की मौत हुई थी.
देखें ट्वीट-
Single-day spike of 48,661 positive cases & 705 deaths in India in the last 24 hours.
Total #COVID19 positive cases stand at 13,85,522 including 4,67,882 active cases, 8,85,577 cured/discharged/migrated & 32,063 deaths: Health Ministry pic.twitter.com/Qk11TYzDbQ
— ANI (@ANI) July 26, 2020
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, 25 जुलाई तक कुल 1,62,91,331 कोविड-19 सैंपल्स का परीक्षण किया गया है, जिनमें शनिवार को 4,42,263 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं. यह भी पढ़ें: कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 48916 मरीज, 757 ने तोड़ा दम- रिकवरी रेट बढ़ा
देखें ट्वीट-
The total number of #COVID19 samples tested up to 25th July is 1,62,91,331 including 4,42,263 samples tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/dwRCjLEEyN
— ANI (@ANI) July 26, 2020
बात करें महाराष्ट्र की तो कोरोना संक्रमण के मामले में यह देश का सबसे प्रभावित राज्य है, शनिवार को राज्य में संक्रमण के 9,251 नए मामले सामने आए, जबकि 257 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 3,66,368 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 24 घंटे में हुई 257 मौतों के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,389 हो गई है.
वहीं राजधानी दिल्ली में शनिवार को 1142 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,29,531 तक पहुंच गई और अब तक कोरोना संक्रमण के चलते यहां 3806 लोगों की मौत हो चुकी है.