नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता चला जा रहा है. शनिवार को भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 757 मौतें हुईं और सर्वाधिक 48,916 नए मामले सामने आए है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वर्तमान में देश में महामारी के कुल 13,36,861 मरीज हो गए है और 31,358 संक्रमितों ने दम तोड़ा है. हालांकि देश में कोविड-19 की रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,56,071 है, वहीं अब तक ठीक होने के बाद 8 लाख 49 हजार 431 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है. कोविड-19 रोगियों के यह रिकवरी दर, आज बढ़कर 63.54% तक पहुंच चुकी है. Lockdown In Bhopal: मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले, भोपाल में शुरू हुआ 10 दिनों के लिए लॉकडाउन
Single-day spike of 48,916 positive cases & 757 deaths in India in the last 24 hours.
Total #COVID19 positive cases stand at 13,36,861 including 4,56,071 active cases, 8,49,431 cured/discharged/migrated & 31,358 deaths: Health Ministry pic.twitter.com/HPEz5soYu0
— ANI (@ANI) July 25, 2020
कोरोना के कुल 3,57,117 मामलों के साथ महाराष्ट्र देश का सबसे प्रभावित राज्य है, जहां कुल 13,132 मौतें दर्ज की गई हैं. वहीं यहां कुल 1,99,967 मरीज स्वास्थ्य हुए है. उधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुल 1,28,389 कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 3,777 की मौत हो चुकी है, जबकि 1,10,931 लोग इलाज के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं. दिल्ली के अलावा तमिलनाडु में भी हालात खराब है, जहां 1,99,749 मामलें हैं, जिनमें से 3,320 की मृत्यु हो चुकी है, 1,43,297 रोगियों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दिया जा चुका है और वर्तमान में 53,132 सक्रिय केस हैं.