Coronavirus Updates in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में 16 सौ से ज्यादा का इजाफा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

भोपाल, 9 अक्टूबर. मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटों में 16 सौ से ज्यादा का इजाफा हुआ है. अब कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 43 हजार को पार कर गई है. राज्य में मरीजों की संख्या की तुलना में स्वस्थ होकर जाने वालों की संख्या ज्यादा है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि मरीजों की संख्या 1 लाख 43 हजार 629 हो गई है. बीते 24 घंटों में 1607 नए मामले सामने आए हैं। इंदौर में 441 मरीज बढ़े और यहां कुल मरीजों की संख्या 28,199 हो गई है. वहीं भोपाल में 188 मरीज बढ़े है, यहां कुल मरीज 19,338 हो गए हैं. इसके अलावा जबलपुर में 65 और ग्वालियर में 114 मरीज बढ़े हैं. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में कोरोना का कोहराम जारी. सूबे में कोविड-19 मरीजों की संख्या 1 लाख 13 हजार के पार पहुंची

राज्य में 24 घंटों में जहां 1607 बढ़े हैं, वहीं इसी अवधि में 2200 मरीज स्वस्थ हुए हैं. 29 मरीजों की मौत होने से कुल मरने वालों की संख्या 2574 हो गई है. अब तक 1 लाख 24 हजार 887 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव मरीजों की सख्या 16,168 है.