Coronavirus Updates in Delhi: दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे के भीतर 6,746 नए केस आए सामने; कुल मामलों की संख्या 5,29,863 पहुंची
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 22 नवंबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप कम नहीं हुआ है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमितों मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. इसी के साथ ही राजधानी दिल्ली में कोविड-19 ने कहर बरपाया हुआ है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढे हैं. इसी बीच दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 6,746 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 121 लोगों की मौत हुई है. जबकि कुल 6 हजार 154 लोग कोविड-19 का इलाज कराकर ठीक हुए हैं.

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राजधानी में 6,746 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. साथ ही 6,154 लोग रिकवर हुए हैं. जबकि 121 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कुल मामले 5,29,863 हो गए हैं जिसमें 4,81,260 रिकवरी, 40,212 सक्रिय मामले और 8,391 मौतें शामिल हैं. यह भी पढ़ें-Delhi Coronavirus Update: केंद्र सरकार ने दिल्ली अस्पताल में दिए DRDO के 250 वेंटिलेटर

ANI का ट्वीट-

वहीं कोरोना संकट के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने दिल्ली के डीआरडीओ अस्पताल में 250 वेंटिलेटर पहुंचाए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या 90 लाख 95 हजार 807 पहुंच गई है. जिसमें से 4 लाख 40 हजार 962 कोरोना के सक्रीय केस हैं. राहत की बात यह है कि 85 लाख 21 हजार 617 लोग इलाज कराकर ठीक हुए हैं. जबकि कोविड-19 के शिकंजे में आने से 1 लाख 33 हजार 227 लोगों की मौत हुई है.