कोरोना का कहर जारी: महाराष्ट्र पुलिस में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 1,388 पहुंची, अब तक 12 लोगों की हुई मौत
मुंबई पुलिस (Photo Credits: Mumbai Police Twitter)

मुंबई. कोरोना (Coronavirus in India) महामारी का प्रकोप रोजाना बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 (COVID-19) के चलते देश में चौथी बार लॉकडाउन (Lockdown 4.0) को केंद्र सरकार ने बढ़ाया हुआ है. यह लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा. कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखने को मिला है. इसी बीच खबर है कि महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1,388 हो गई है. इसके साथ ही अब तक 12 लोगों की मौत हुई है. राज्य की उद्धव सरकार (Uddhav Govt) ने सूबे में लॉकडाउन को 31 मई तक बढाया हुआ है. हालांकि राज्य सरकार ने ऑरेंज (Orange Zone) और ग्रीन जोन (Green Zone) में दुकानें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने की इजाजत दी है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार महाराष्ट्र पुलिस में अब 948 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. साथ ही 428 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 हजार 136 पहुंच गई है. साथ ही कोविड-19 के चलते 1 हजार 325 लोगों की जान गई है. जबकि 9 हजार 639 लोग ठीक हुए हैं. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: लॉकडाउन 4.0 में ऑरेंज और ग्रीन जोन में दुकानें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने की सरकार ने दी अनुमति, जानिए क्या खुलेगा और क्या नहीं

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 1 लाख के पार चली गई है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 से 1 लाख 6 हजार 750 लोग पीड़ित हैं. अगर मरने वालों की बात करें तो यह संख्या 3 हजार 303 हो गई है. साथ ही 42 हजार 298 लोग इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. देश में फिलहाल कोरोना के 61 हजार 149 सक्रिय मामले हैं.