नई दिल्ली. देश में कोरोना (Coronavirus Outbreak) को लेकर लॉकडाउन 4.0 का ऐलान केंद्र की मोदी सरकार ने किया है. यह लॉकडाउन (Lockdown 4.0 in India) 31 मई तक चलने वाला है. हालांकि इस बार के लॉकडाउन में गृह मंत्रालय की तरफ से छूट दी गई है. कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप से इतना तो तय है कि इससे जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. इसी बीच खबर है कि भारत में मंगलवार सुबह तक कोरोना से संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार चली गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने कोविड-19 को लेकर ताजा आंकड़े जारी किये हैं. भारत में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 1 लाख 1 हजार 139 पहुंच गई है. साथ ही अब तक इस घातक वायरस की चपेट में आने से 3 हजार 163 हो गई है. जबकि 39 हजार 174 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. देश में कोरोना के 58 हजार 802 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे के भीतर 4 हजार 970 मामले सामने आए हैं. वहीं 134 लोगों की जान गई है. कोरोना को लेकर महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है. राज्य में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 35 हजार 58 हो गई है. मरने वालों का आकंडा 1 हजार 249 पहुंच गया है. साथ ही 8 हजार 437 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए हैं. यह भी पढ़े-Lockdown 4.0: अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और ई-कॉमर्स कंपनियों को बड़ी राहत, देशभर में गैर-आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी की अनुमति
ANI का ट्वीट-
COVID19 cases cross 1 lakh mark with a single-day jump of 4970 cases & 134 deaths; total cases 101139 & death toll 3163: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/i16FULqLjn
— ANI (@ANI) May 19, 2020
ज्ञात हो कि गुजरात में भी कोरोना का प्रकोप जारी है. यहां कोविड-19 से पीड़ितो की संख्या 11 हजार 745 हो गई है. साथ ही 4 हजार 804 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं. राज्य में कोरोना के चलते 694 लोगों की मौत हुई है. तमिलनाडु में भी कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. जहां 11 हजार 760 लोग कोविड-19 की चपेट में है. साथ ही 4 हजार 406 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. सूबे में कोरोना के चलते 81 लोगों की मौत हुई है.