COVID-19: देश कोरोना का कोहराम जारी, पिछले 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 40,425 नए मामले दर्ज, पीड़ितों की संख्या 11 लाख के पार; अब तक हुई 27,497 की मौत

कोरोना वायरस का कहर भारत में बढ़ता जा रहा है. पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना की वैक्सीन बनाने का काम चल रहा है. अब तक कोविड-19 की दवा मार्केट में नहीं आई है. इसी कड़ी में बताना चाहते हैं कि पिछले 24 घंटे के भीतर सर्वाधिक 40,425 नए मामले और 681 मौतें रिपोर्ट की गई हैं.

कोरोना वायरस का प्रकोप/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर भारत में बढ़ता जा रहा है. पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना की वैक्सीन बनाने का काम चल रहा है. अब तक कोविड-19 की दवा मार्केट में नहीं आई है. इसी कड़ी में बताना चाहते हैं कि पिछले 24 घंटे के भीतर सर्वाधिक 40,425 नए मामले और 681 मौतें रिपोर्ट की गई हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा सोमवार यानि आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 11,18,043 हो गई है जिसमें 3,90,459 सक्रिय मामले हैं. जबकि  7,00,087 ठीक / डिस्चार्ज हो गए हैं. साथ ही देश में कोरोना के चलते 27,497 मौतें शामिल हैं. यह भी पढ़ें-Worldwide Coronavirus Update: दुनियाभर में कोरोना के आकड़ें 1.44 करोड़ के पार, अब तक 605,116 संक्रमितों की हुई मौत

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि कोरोना को लेकर महाराष्ट्र देश में टॉप पर है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख 10 हजार 455 हो गई है. इसके साथ ही सूबे में 1 लाख 29 हजार 32 एक्टिव केस हैं. जबकि 1 लाख 69 हजार 569 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. राज्य में कोरोना की चपेट में आने से 11 हजार 854 लोगों की जान गई है.

Share Now

\