मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप देश में थम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19 Outbreak) से पीड़ितों की संख्या में तेजी बरकरार है. कोरोना को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) टॉप पर बना हुआ है. राज्य स्वास्थ विभाग (Maharashtra Health Department) द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार कोरोना से संक्रमितों के आज 3 हजार 254 नए केस सामने आए हैं. साथ ही आज 149 लोगों की जान गई है. जबकि आज 1 हजार 879 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. सूबे में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 94 हजार के पार है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की मानें तो राज्य में 3,254 नए कोरोना पॉजिटिव मामले और 149 मौतें आज रिपोर्ट हुईं। साथ ही 1879 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से आज छुट्टी दे दी गई. वहीं राज्य में कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 94,041 हो गए जिनमें 44,517 डिस्चार्ज और 3438 मृतक लोग शामिल हैं. यह भी पढ़ें-Good News: कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने कोविड-19 को लेकर मुंबई से जुड़े ये सकारात्मक आंकड़े जारी किए
ANI का ट्वीट-
3254 new #COVID19 positive cases & 149 deaths reported in Maharashtra today; 1879 people discharged today after recovering from the disease. The total number of positive cases in the state rises to 94,041 including 44,517 discharged people & 3438 deaths: Maharashtra Health Dept
— ANI (@ANI) June 10, 2020
दूसरी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे आज कोरोना को लेकर मुंबई से जुड़े कुछ सकारात्मक आंकड़े जारी किये हैं.आदित्य ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के हवाले से सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लिखा कि मुंबई की कोरोना से मृत्यु दर तीन फीसदी तक कम हुई है.
उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 2,76,583 हो गई है.आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कोविड-19 के 9 हजार 985 मामले दर्ज हुए हैं. देश में फिलहाल कोरोना के 1 लाख 33 हजार 632 एक्टिव केस है, जबकि 1 लाख 35 हजार 206 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर चले गए हैं. देश में कोरोना की चपेट में आने से 7 हजार 745 लोगों की मौत हुई है.