Coronavirus Update: अंडमान निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक और व्यक्ति के संक्रमित होने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,029 हो गए हैं।
पोर्ट ब्लेयर, 13 मार्च : अंडमान और निकोबार (Andaman and Nicobar) द्वीप समूह में एक और व्यक्ति के संक्रमित होने के बाद कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,029 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, “दो दिन के अंतराल के बाद शुक्रवार को एक व्यक्ति में बीमारी का पता चला.”
संघ शासित क्षेत्र में महामारी से अब तक 62 मरीजों की मौत हो चुकी है और पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई. अधिकारी ने कहा कि अब तक 4,961 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी छह मरीज उपचाराधीन हैं. यह भी पढ़ें : Coronavirus Update Worldwide: दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 11.9 करोड़ के पार
उन्होंने बताया कि शुक्रवार तक कुल 11,378 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों तथा 45 साल की उम्र से अधिक के 3,341 लोगों को टीका दिया जा चुका है.