कोरोना का कहर: 24 घंटे में मिले 9 हजार 987 केस, 331 ने तोड़ा दम- मरीजों की संख्या 2.66 लाख के पार
अब तक कुल 1 लाख 29 हजार 214 लोग महामारी के चंगुल से बाहर आ गए है. पिछले 24 घंटों में 9 हजार 987 नए केस मिले, जबकि 266 मरीजो ने दम तोड़ा. सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1 लाख 29 हजार 917 है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार सुबह तक 2 लाख 66 हजार 598 लोग कोविड-19 (COVID-19) की चपेट में आ चुके है. हालांकि राहतभरी बात यह है कि अब तक कुल 1 लाख 29 हजार 214 लोग महामारी के चंगुल से बाहर आ गए है. पिछले 24 घंटों में 9 हजार 987 नए केस मिले, जबकि 331 मरीजो ने दम तोड़ा. सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1 लाख 29 हजार 917 है.
अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में महामारी के चलते 7 हजार 466 लोगों की अब तक जान गई है. महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल
महाराष्ट्र 88 हजार 528 मामलों के साथ भारत का सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है. इसके बाद 33 हजार 229 मामलों के साथ तमिलनाडु, 29 हजार 943 मामलों के साथ दिल्ली और 20 हजार 545 मामलों के साथ गुजरात का स्थान है. Coronavirus in Delhi: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना वायरस, कुल मामले 30,000 के करीब
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 71 लाख 18 हजार 471 के पार पहुंच गया है. जबकि महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 4 लाख 06 हजार 522 हो गई है. इस बीच भारत स्पेन को पीछे करते हुए सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में पांचवें स्थान पर मौजूद है.