Coronavirus Update: यूपी में 26,847 नए मामले, 298 मौतें 34,731 मरीज डिस्चार्ज

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के नए 26,847 मामले सामने आए हैं.

देश IANS|

Coronavirus Update: यूपी में 26,847 नए मामले, 298 मौतें 34,731 मरीज डिस्चार्ज

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के नए 26,847 मामले सामने आए हैं.

देश IANS|
Coronavirus Update: यूपी में 26,847 नए मामले, 298 मौतें 34,731 मरीज डिस्चार्ज
कोरोना की जांच करवाता शख्स (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 9 मई : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के नए 26,847 मामले सामने आए हैं. संक्रमण से शनिवार को 298 मौतें हुईं. वहीं, अस्पताल से 34,731 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. स्वाथ्य विभाग से मिले आंकड़े के अनुसार, लखनऊ में 2179 केस आए हैं तथा 38 मौतें हुई है. कानपुर में 863 केस 23 मौतें, वाराणसी 794 केस 4 मौतें, मेरठ में 1653 केस 12 मौतें, गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) में 1188 केस 11 मौतें दर्ज की गई हैं.

राज्य के अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में प्रदेश में 26,847 नए मामले आए हैं तथा 34,731 कोविड मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं. प्रदेश में अब तक 12,19,409 कोविड मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 2,45,736 है, जो 1 मई के कुल एक्टिव केस 3,01,833 से 60,000 कम है. विगत 24 घंटे में प्रदेश में 2,23,155 कोविड-19 के टेस्ट किए गए हैं. अब तक 4,27,24,205 कोविड-19 के टेस्ट किए जा चुके हैं. जनपदों से आज लगभग 84,000 सैम्पल आरटीपीसीआर के लिए भेजे गए हैं. यह भी पढ़ें :Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्ट्र में कोविड के मामले 50 लाख से पार, अब तक 75 हजार से ज्यादा मौतें

उन्होंने बताया कि 1,93,426 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं तथा 8,759 कोविड मरीज निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. राज्य में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,44,35,246 घरों के 16,60,02,220 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है. सहगल ने बताया कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है. अब तक 1,08,55,900 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई तथा पहली डोज वाले लोगों में से 27,31,279 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई. इस प्रकार कुल 1,35,87,179 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है.

प्रदेश में 18 से 44 वर्ष वाले लोगों को कल 15,966 तथा अब तक 1,01,923 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए अब वैक्सीनेशन सभी आयु वर्गो के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक कर दिया गया है. सोमवार से प्रदेश के सभी 18 नगर निगमों तथा गौतमबुद्धनगर में भी 18-44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel