देश में कोरोना के मामले 6 लाख के पार, 24 घंटे में मिले 19 हजार से अधिक मरीज- अब तक 17,834 ने तोड़ा दम
महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में हर गुजरते दिन के साथ बड़ी संख्या में नए मामले दर्ज हो रहे हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 79091 सक्रिय मामले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह दिल्ली में 89802 मामले और तमिलनाडु में 94049 सक्रिय मामले हैं.
नई दिल्ली: देश में भारत में लॉकडाउन के बीच अनलॉक-2 की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है. पिछले 24 घंटे में देश में 19 हजार 148 नए मामले सामने आए और 434 मौतें दर्ज हुईं हैं. इसके साथ भारत में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हजार 834 हो गई है. गुरुवार सुबह तक भारत में 2 लाख 26 हजार 947 सक्रिय मामले दर्ज थे. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के अब तक 6 लाख 04 हजार 641 मामलों की पुष्टी हुई है. वहीं कुल 3 लाख 59 हजार 859 मरीज स्वास्थ्य हो चुके है. मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है. कोविड-19 रोगियों के यह रिकवरी दर, आज बढ़कर 59.51% तक पहुंच चुकी है. बुधवार को मरीजों की ठीक होने की दर 59.43 फीसदी थी.
महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में हर गुजरते दिन के साथ बड़ी संख्या में नए मामले दर्ज हो रहे हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 79091 सक्रिय मामले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह दिल्ली में 89802 मामले और तमिलनाडु में 94049 सक्रिय मामले हैं. जबकि महाराष्ट्र में 8053, दिल्ली में 2803, तमिलनाडु में 1264 संक्रमितों ने दम तोड़ा है. Worldwide Covid-19 Update: दुनियाभर में कोरोना के आकड़ें 1.06 करोड़ के पार, संक्रमण से 5.15 लाख से अधिक की हुई मौत
उधर, देशभर में कोविड-19 टेस्टिंग तेजी से बढ़ाई जा रही है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 1 जुलाई तक 90 लाख 56 हजार 173 नमूनों की जांच की गई, जबकि पिछले 24 घंटो के दौरान कुल 2 लाख 29 हजार 588 नमूनों का परीक्षण किया गया.