Coronavirus: UP पुलिस की अपील- मास्क नहीं है तो गमछा, दुपट्टा व रूमाल का करें इस्तेमाल, फेस कवर किए बिना घर से निकले तो होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि लोग मास्क के तौर पर अपने फेस को कवर करने के लिए गमछा, दुपट्टा और रूमाल का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके साथ ही लोगों को हिदायत दी गई है कि जो लोग बिना फेस कवर किए घरों से निकलेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Pixabay)

Coronavirus Outbreak In Uttar Pradesh: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है और लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद लगातार कोविड-19 (COVID-19) संक्रमितों की तादात तेजी से बढ़ रही है. गुरुवार को देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 5734 हो गई है, जबकि अब तक 166 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत के सभी राज्यों से संक्रमण के नए मामलों की लगातार पुष्टि हो रही है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गुरुवार को 22 नए मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ गया है. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार, उत्तर प्रदेश के 37 जिलों से अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 361 केस सामने आए हैं, संक्रमितों में करीब 195 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगातार सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने और हैंड सैनिटाइजर व मास्क (Mask) के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि लोग मास्क के तौर पर अपने फेस को कवर करने के लिए गमछा, दुपट्टा और रूमाल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही लोगों को हिदायत दी गई है कि जो लोग बिना फेस कवर किए घरों से निकलेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें: देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 5734 हुई, अब तक 166 मौतें- जानें आपके राज्य का हाल

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि यूपी पुलिस ने इस ट्वीट के जरिए जनता से सहयोग की अपील की है. इस पोस्ट में लिखा गया है कि घर से निकलने वाले प्रत्येक व्यक्ति को ट्रिपल लेयर मास्क पहनना अनिवार्य है. इसके अलावा लोग गमछा, दुपट्टा और रूमाल से तीन परत का फेस कवर बनाकर उसका उपयोग कर सकते हैं. प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार, मास्क या फेस कवर को रोज साबुन से ठीक तरह से धोकर प्रयोग किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस्तेमाल किए हुए मास्क या फेस कवर को बिना धोए प्रयोग न करें. बिना फेस कवर किए घर से निकलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

Share Now

\