Coronavirus Tips Google Doodle: कोरोना वायरस से बचाव के लिए गूगल ने बताए हैं कुछ खास टिप्स, Stay Home Save Lives डूडल के जरिए जन जागरूकता
सर्च इंजिन गूगल ने भी कोरोना वायरस से बचाव के टिप्स दिए हैं और लोगों को जागरूक करने की पहल की है. गूगल अपने खास डूडल के जरिए लोगों को स्टे होम सेव लाइव का संदेश दे रहा है और इसके साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए कुछ टिप्स भी बताए हैं.
Coronavirus Tips Google Doodle: चीन (China) के वुहान (Wuhan) से फैला कोरोना वायरस (Coronavirus) दुनिया भर में मौत का तांडव मचा रहा है और पूरी दुनिया में इस महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना वायरस से लड़ना पूरे विश्व के लिए लगातार चुनौती बनी हुई है, क्योंकि इसका अब तक कोई कारगर वैक्सीन मौजूद नहीं है. लिहाजा इस घातक वायरस के प्रति जागरूरता और बचाव ही इसका सबसे कारगर इलाज है. ऐसे में कोविड-19 (COVID-19) से बचाव और इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सर्च इंजिन गूगल ने भी कोरोना वायरस से बचाव के टिप्स (Coronavirus Tips) दिए हैं और लोगों को जागरूक करने की पहल की है. गूगल अपने खास डूडल के जरिए लोगों को स्टे होम सेव लाइव (Stay Home Save Lives) का संदेश दे रहा है और इसके साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए कुछ टिप्स भी बताए हैं.
कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गूगल (Google) ने जो डूडल (Doodle) बनाया है उनमें घर और इमारतें नजर आ रही हैं. स्टे होम सेव लाइफ का संदेश देते इस डूडल में दिखाया गया है कि कैसे आप लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में रहकर अपना समय अच्छे से बिता सकते हैं और कोरोना वायरस से अपना व अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं. डूडल में किताब, गिटार, म्यूजिक, फोन और एक्सरसाइज के चित्र नजर आ रहे हैं, जिनके जरिए गूगल लोगों को घर पर रहें सुरक्षित रहें का संदेश दे रहा है.
इसके साथ ही गूगल ने कोरोना वायरस से बचाव के पांच टिप्स भी बताए हैं. जिनका पालन करके आप खुद को और अपने परिवार को कोविड-19 संक्रमण से बचा सकते हैं.
स्टे होम सेव लाइव (Stay Home Save Lives)
1- घर पर रहें, सुरक्षित रहें.
2- लोगों से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें.
3- बार-बार अपने हाथों को धोएं.
4- खांसते या छींकते समय अपने मुंह ढंक लें.
5- बीमार महसूस करने पर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें. यह भी पढ़ें: Google 3D Animal: जानें Lion, Giant Panda, Penguin, Tiger, Shark जैसे गूगल थ्रीडी एनिमल की रियल लाइफ तस्वीरें कैसे देखें, अगर कम स्पेस में चल रहा है आपका मोबाइल
गौरतलब है कि सर्च इंजिन गूगल के होम पेज पर डूडल के नीचे आपको स्टे होम सेव लाइव लिखा हुआ नजर आएगा, जहां एक लिंक दिया हुआ है, जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने कोरोना वायरस से बचाव के पांच टिप्स नजर आने लगेंगे. इसमें बताए गए सुझावों का पालन करके इस जानलेवा वायरस को फैलने से रोका जा सकता है.