भारत में फिर तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, क्या COVID-19 की दूसरी लहर ने दी है दस्तक?
कोरोना से जंग (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बढ़ गयी है. बीते कुछ दिनों से कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. साथ ही मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 46,232 नए केस मिले है और 564 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ महामारी के कुल मामलों की संख्या 90,50,598 हो गई है. जबकि मौतों का आंकड़ा 1,32,726 पर पहुंच गया है. मंगलवार को दर्ज किए गए कोरोना मामलों में 50 फीसदी की वृद्धि हुई थी. यह लगातार 14 वां दिन है जब भारत ने एक दिन में 50,000 से कम मामले दर्ज किए. पिछली बार दैनिक नए मामले 7 नवंबर को 50,000 को पार कर गए थे.  देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 46,232 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 90.50 लाख हुई

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से पांच सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (17,68,695 केस), कर्नाटक (8,69,561 केस), आंध्र प्रदेश (8,59,932 केस), तमिलनाडु (7,66,677 केस) और केरल (5,51,669 केस) है. आंकड़ों से पता चला है कि तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. वहीं भारत की रिकवरी दर में वृद्धि जारी है और अब 93.60 प्रतिशत है. जबकि देश में कोरोना के कुल 4,39,747 एक्टिव केस हैं. बीते एक दिन में 49,715 लोगों ने घातक वायरस से निजात पाई है, जबकि कुल डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 84,78,124 हो गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि शुक्रवार को 10,66,022 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई. देशभर में अब तक 13,06,57,808 कोरोना टेस्ट हो चुके है. कोविड-19 : दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 4,550 के पार

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का तेजी से फैलन चिंता का कारण बन रहा है. बीते मंगलवार को भारत में 29,164 नए कोविड-19 मामले और 449 मौतें दर्ज हुए. हालांकि कई राज्यों ने हालात को काबू में करने के लिए कठोर कदम उठाने शुरू कर दिए है. दिल्ली, गुजरात, केरल और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर आने का अनुमान जताया जा रहा है. यही कारण है कि देश में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,528 नए मामले, नौ और लोगों की मौत

महाराष्ट्र समते कई राज्य सरकारों ने कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका जताते हुए अधिकारियों से निगरानी तेज करने के साथ ही हर स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए है. कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की आशंका के बीच महाराष्ट्र सरकार ने अधिकारियों से जांच बढ़ाने को कहा

इस बीच केंद्र सरकार ने हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मणिपुर में चार उच्च स्तरीय टीमों को भेजा है. टीमें कोविड मामलों की उच्च संख्या वाले जिलों का दौरा करेंगी और पॉजिटिव मामलों की रोकथाम, निगरानी, ​जांच, संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के उपायों और कुशल नैदानिक ​​प्रबंधन को मजबूत बनाने की दिशा में राज्य के प्रयासों को सुदृढ़ बनाएगी. गुजरात में कोविड-19 के 1420 नए मामले, सात मरीजों की मौत

केंद्रीय टीम समय पर इलाज और बाद की प्रक्रिया से संबंधित चुनौतियों का प्रभावी ढंग से प्रबंधन करने के लिए मार्गदर्शन भी करेगी. केंद्र अन्य राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में उच्च स्तरीय बहु-विषयक टीमों को भेजने पर भी विचार कर रही है जहां पर कोविड-19 पॉजिटिव मामलों में वृद्धि की रिपोर्ट आ रही हैं. केंद्र सरकार ने राज्य व केंद्रशासित प्रदेश सरकारों को आक्रामक और व्यापक टेस्टिंग करने की सलाह दी है.