देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को केरल में कोरोना के पांच और तमिलनाडु में एक पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 40 पहुंच गई है. तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव लीला राजेश ने बताया है कि कोरोना वायरस के एक मरीज की पहचान की गई है. उन्होंने बताया है कि उसे अस्पताल में निगरानी में रखा गया है. साथ ही यह पता लगा रहे है कि वह किन-किन लोगों के संपर्क में आया है. स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने कहा कि हमने आज समीक्षा बैठक की. 28 फरवरी को एक यात्री मस्कट से आया था. 4 मार्च को बुखार की शिकायत के बाद वह अस्पताल में भर्ती हुआ. बाद में जब उसका सैंपल टेस्ट किया गया तो वो कोरोना वायरस का पॉजिटिव निकला. मरीज के परिवार के लोगों को निगरानी में रखा गया है. उन्होंने कहा, हम बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग कर रहे हैं. हम सरकार के सभी निर्देश का पालन कर रहे हैं.
इसके अलावा कोरोना वायरस के 5 मामले केरल से सामने आए हैं. केरल में तीन लोग हाल ही में इटली की यात्रा करके लौटे हैं. इनको कोराना का संक्रमण था और इसकी वजह से दो अन्य लोग भी वायरस से संक्रमित हो गए. कोरोना वायरस से पीड़ित पांच लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने रविवार को यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें- CoronaVirus: BSNL और Jio लोगों को कर रहा अलर्ट, कॉल करने पर सुनाई देंगे कोरोनावायरस से बचाव के टिप्स.
केरल के बाद तमिलनाडु से सामने आया मामला-
Tamil Nadu Health Secretary Beela Rajesh: A person has been identified positive with #Coronavirus and is under surveillance here at a hospital. We are tracing contact history. Further, we are screening every person coming from outside. pic.twitter.com/wY87FwAdEh
— ANI (@ANI) March 8, 2020
कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, सभी पांचों लोग पथनामथिट्टा जिले के रन्नी के निवासी हैं, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन अतिरिक्त देखभाल की जरूरत है." बता दें इससे पहले भी राज्य में तीन लोग वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जो अब ठीक हो गए हैं.
बता दें कि चीन के वुहान से फैले इस खतरनाक कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. दुनिया में अब तक 1 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हो चुकी है. केंद्र सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकारों के साथ काम कर रही है.













QuickLY

