कोरोना का कहर जारी: मध्य प्रदेश के इंदौर में 31 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित 

देश में कोविड-19 का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस की चपेट में आने के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के चलते ही देश में लॉकडाउन को तीसरी दफा बढाकर 17 मई किया गया है. कोरोना वायरस आम जनता के बाद अब डॉक्टर, पुलिस कर्मियों और सेना के जवानों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इंदौर में 31 पुलिस कर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

भोपाल. देश में कोविड-19 (COVID-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) की चपेट में आने के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के चलते ही देश में लॉकडाउन को तीसरी दफा बढाकर 17 मई किया गया है. कोरोना वायरस आम जनता के बाद अब डॉक्टर, पुलिस कर्मियों और सेना के जवानों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इंदौर में 31 पुलिस कर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार इंदौर के एसपी (पूर्व) मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने पुष्टि करते हुए बताया कि 31 पुलिस कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. इस खबर के सामने आने के बाद महकमें में हड़कंप मच गया है. राज्य में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 3138 हो गई है. इसके साथ ही 185 लोगों की जान कोरोना की चपेट में आने से हुई है. जबकि 1 हजार 99 लोग इलाज के बाद अस्पताल से ठीक हुए हैं. यह भी पढ़े-कोरोना का कहर: मुंबई में 250 पुलिसकर्मियों की COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट आया पॉजिटिव, अब तक 19 लोगों की हो चुकी है मौत

ANI का ट्वीट-

वहीं दूसरी तरफ मुंबई में लगभग 250 पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने  पहले ही 55 वर्ष के ऊपर के बीमार पुलिसकर्मियों को पहले छुट्टी भेजा हुआ है. ताकि वे कोविड-19 से बचे रहें.

ज्ञात हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश भर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 52,952 हो गई है. देश में फिलहाल 35,902 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. जबकि 15,266 को देश के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है. इसके साथ ही पुरे देश में मरने वालों की संख्या 1783 हो गई है.

Share Now

\