श्रीनगर: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) के तेजी से बढ़ते प्रकोप से इंसान तो इंसान अब भगवान भी अछूते नहीं रहे. महामारी बनकर लोगों को अपना शिकार बना रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) से पूरी दुनिया खौफजदा है और अब इसका असर मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों पर भी पड़ने लगा है. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ से संक्रमण फैलने की आशंका के मद्देनजर देश के कई मंदिरों (Temples) और धार्मिक स्थलों (Religious Places) को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है. पूर्व से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक देश के कई हिस्सों में मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. इसी कड़ी में आज से जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के माता वैष्णो देवी की यात्रा (Mata Vaishno Devi Yatra) पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर सरकार के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने आदेश जारी करते हुए श्री माता वैष्णो देवी (Shri Mata Vaishno Devi) की यात्रा को आज से बंद कर दिया है. इसके साथ ही जम्मू और कश्मीर से आने व जाने वाली अंतर्राज्यीय बसों के परिचालन (Inter State Bus Services) पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस का कहर: मंदिरों पर भी लगा पहरा, भगवान के दर्शन से श्रद्धालु हो रहे हैं महरूम
माता वैष्णो देवी यात्रा पर रोक
Department of Information and Public Relations, Government of Jammu & Kashmir: Shri Mata Vaishno Devi Yatra has been closed from today. Operations of all inter state buses, both incoming and outgoing from J&K, are banned from today. #Coronavirus pic.twitter.com/mAnaZ2nhfJ
— ANI (@ANI) March 18, 2020
हालांकि यात्रा बंद करने से पहले रविवार को ही श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कोरोना के असर को देखते हुए विदेशी नागरिकों, अप्रवासी भारतीयों और विदेश से आने वाले भारतीयों के माता वैष्णो देवी यात्रा करने पर रोक लगा दी थी. रविवार को श्राइन बोर्ड ने एडवाइजरी जारी कर कहा था कि देशभर से आने वाला कोई भी व्यक्ति अगर खांसी और जुकाम से पीड़ित है तो वह यात्रा नहीं कर पाएगा. यह भी पढ़ें: Coronavirus: महाराष्ट्र में COVID-19 के 39 पॉजिटिव मामले, पुणे का दगड़ूशेठ हलवाई मंदिर अस्थायी रूप से बंद, इन मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर बैन
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर ऐहतियात के तौर पर उत्तर प्रदेश में काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर बुद्ध मंदिर तक प्रदेश के कई धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया है. महाराष्ट्र में भी शिरडी के साईंबाबा मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर और दगड़ूशेठ हलवाई मंदिर समेत कई धार्मिक स्थलों पर भक्तों की एंट्री बैन कर दी गई है. दक्षिण भारत के भी कई मंदिरों में अगले आदेश तक भक्तों के आने पर पाबंदी लगाई गई है. कुछ ऐसा ही हाल कोलकाता के बेलूर मठ, रामकृष्ण मिशन और दक्षिणेश्वर काली का है.