कोरोना संकट: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल व्यक्ति ने अस्पताल में आत्महत्या की कोशिश की, स्टाफ ने बचाया; देखें वीडियो

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी बीच पिछले दो दिन से चर्चा का केंद्र बनें तबलीगी जमात को लेकर खबरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि राजधानी निजामुद्दीन के तबलीगी जमात में शामिल एक सदस्य ने बुधवार को राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आत्महत्या की कोशिश की. जिसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. वीडियो में आप देख सकते है कि हॉस्पिटल के छठे फ्लोर पर स्थित आइसोलेशन वार्ड के कमरे में भर्ती कोरोना संदिग्ध ने खिड़की से कूदने की कोशिश की.

निजामुद्दीन मरकज में शामिल व्यक्ति ने आत्महत्या की कोशिश की (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी बीच पिछले दो दिन से चर्चा का केंद्र बनें तबलीगी जमात को लेकर खबरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि राजधानी निजामुद्दीन के तबलीगी जमात में शामिल एक सदस्य ने बुधवार को राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आत्महत्या की कोशिश की. जिसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. वीडियो में आप देख सकते है कि हॉस्पिटल के छठे फ्लोर पर स्थित आइसोलेशन वार्ड के कमरे में भर्ती कोरोना संदिग्ध ने खिड़की से कूदने की कोशिश की.

ज्ञात हो कि यह शख्स जिस समय आत्महत्या करने जा रहा था उसी दौरान अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ नीचे आ गए. उन्होंने इस दौरान बार-बार इस शख्स से अंदर जाने की अपील की गई. इसी समय एक डॉक्टर उसके कमरे में पहुंच गए. जिसके बाद यह शख्स खिड़की से अंदर वापस चला गया.

निजामुद्दीन मरकज में शामिल व्यक्ति ने आत्महत्या की कोशिश की, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से जंग: दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल के दो डॉक्टर COVID-19 से संक्रमित, रिपोर्ट आई पॉजिटिव

वही निजामुद्दीन मरकज पर आरोपी है कि इन्होने लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर 26 मार्च को धार्मिक सभा का आयोजन किया था.  इसके बाद तबलीगी जमात मरकज पर महामारी अधिनियम के प्रावधानों और आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया गया है.

Share Now

\