भोपाल. भारत में कोरोना (Coronavirus) ने कोहराम मचाया हुआ है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामलों की संख्या बढ़कर 979 हो गई है. इसमें 86 अस्पताल से डिस्चार्ज या फिर ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही 28 मौतें भी हुई हैं. इसी बीच कोरोना संकट को देखते हुए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने बड़ा फैसला लिया है. एक अधिकारी के अनुसार मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने कोरोनो वायरस के बढ़ते मामलो के मद्देनजर राज्य के स्कूलों में 10 वीं और 12 वीं कक्षा को छोड़कर सभी कक्षाओं के छात्रों को प्रमोट यानि पास करने का फैसला किया है.
बता दें कि इस अधिकारी ने बताया कि राज्य में होने वाली 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा को आगे बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार रात को कोरोनो वायरस से निपटने के उपायों की समीक्षा की और 10वीं और 12वीं बोर्ड को छोड़कर बाकि कक्षाओं के छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है. यह भी पढ़े-Coronavirus Lockdown: मध्य प्रदेश में महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई, मजदूर के माथे पर लिखा था- मैंने किया लॉकडाउन का उल्लंघन, मुझसे दूर रहना
PTI का ट्वीट-
COVID-19: MP govt to promote students of all Classes, except 10 & 12, without exams
— Press Trust of India (@PTI_News) March 29, 2020
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 39 हो गई है. इसमें इंदौर में 16, जबलपुर में 8, भोपाल में 3, ग्वालियर में 2, शिवपुरी में 02 और उज्जैन में 03 से तीन मामले सामने आए हैं साथ ही दो लोगों की मौत कोरोना वायरस की चपेट में आने से हुई है.