कोरोना का कहर जारी: देश में 24 घंटे के भीतर 12 लोगों की मौत, 328 नए मामले आए सामने; कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 1965 पहुंची

कोरोना वायरस का प्रकोप देश में जारी है. कोविड-19 से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की ने जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार से अब तक 328 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 1965 तक पहुंच गई है. अब तक 50 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से हुई है. वही 151 लोग इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप देश में जारी है. कोविड-19 से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की ने जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार से अब तक 328 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 1965 तक पहुंच गई है. अब तक 50 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से हुई है. वही 151 लोग इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुंबई के धारावी में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. जिसके बाद वहां पर 300 फ्लैटों सहित 90 दुकानों को प्रशासन ने सील कर दिया है. इसके साथ ही वहां रहने वालों लोगों के सैंपल लिए गए हैं. यह भी पढ़े-कोरोना से जंग जारी: पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से कहा- कुछ हफ्तों तक परीक्षण, ट्रेसिंग, आइसोलेशन और क्वारंटाइन पर दें ध्यान

ANI का ट्वीट-

लव अग्रवाल ने आगे कहा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जारी है. इसमें सभी को सहयोग करने की आवश्यकता है. देश में लागू लॉकडाउन का सभी राज्य सरकारें सख्त होकर पालन कराएं. साथ ही सभी समुदाय के लोग सोशल डिस्टेंस का अच्छे से पालन करें.

वही कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दोपहर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की. पीएम ने कहा कि कोरोना संकट के चलते अगले कुछ हफ्तों में परीक्षण, ट्रेसिंग, आइसोलेशन और क्वारंटाइन पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा.

Share Now

\