कोरोना वायरस: अयोध्या में 475 रुपये में इन 11 सामानों की होगी होम डिलीवरी, डीएम ने किराना दुकानदारों को दिया आदेश
सीएम योगी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. भारत में कोरोना  वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र की मोदी सरकार सहित राज्य सरकारें अपने स्तर पर हर संभव मदद कर रही है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 550 के आंकड़े को पार कर चुकी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के संबोधन में लॉकडाउन को 21 दिनों तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कि वे इस नियम का पालन करें. पीएम ने यह भी कहा कि लॉकडाउन के दौरान जरूरत का सामान मिलता रहेगा. इसलिए आप किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ने दें. पीएम मोदी के संबोधन के बाद तुरंत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जरूरत के सामानों को हम घर-घर तक पहुंचायेंगे. इसी कड़ी में अयोध्या मजिस्ट्रेट ने किराना दुकानदारों को रोजमर्रा की जरूरत के 11 सामान की पैकेजिंग कर होम डिलीवरी करने का निर्देश दिया है.

बता दें कि इन 11 सामानों की कीमत 475 रुपये तय की गई है. इसके साथ ही कहा गया है कि अगर कोई शख्स इससे ज्यादा कीमत वसूल करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ये आदेश 2 अप्रैल तक लागू रहेगा. यह भी पढ़े-Coronavirus: पीएम मोदी बोले-लॉकडाउन के दौरान आपको जरूरी सुविधाएं मिलती रहेंगी, कोरोना से लड़ने के लिए 15000 करोड़ रुपये के आवंटन का किया ऐलान

ANI का ट्वीट-

इन चीजों में पांच किलो आटा की कीमत 125 रुपये, तीन किलो चावल की 90 रुपये, एक किलो अरहर के डाल की कीमत 90 रुपये, एक किलो नामक 15 रुपये, 500 ग्राम चीनी 19 रुपये, 200 ग्राम सरसों तेल 28 रुपये, 100 ग्राम चायपत्ती 20 रुपये, 50 ग्राम सब्जी मसाला 25 रुपये, 100 पीसी हल्दी 23 रुपये, 100 ग्राम पीसी लालमिर्च 23 रुपये, पैकिंग/ डिलीवरी चार्ज 17 रुपये रखा गया है.